Monday, May 27, 2024
HomeराजनीतिUP में 9 जिले की 54 सीटों पर हो रहा मतदान: 10 को पंजाब,...

UP में 9 जिले की 54 सीटों पर हो रहा मतदान: 10 को पंजाब, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिुपर के साथ आएँगे नतीजे, Exit Poll आज

विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य चुनावी राज्यों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएँगे। पाँचों राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले सोमवार की शाम एग्जिट पोल आएँगे।

उत्तर प्रदेश में सोमवार (7 मार्च 2022) को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।

इससे पहले प्रदेश में 6 चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। बता दें कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हुआ। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण का, 20 फरवरी को तीसरे चरण का, 23 फरवरी को चौथे चरण का, 27 फरवरी को पाँचवे चरण का और 3 मार्च को छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य चुनावी राज्यों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएँगे। पाँचों राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले सोमवार की शाम एग्जिट पोल आएँगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएँ।”

सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

वहीं सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।”

अंतिम चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई इंटरव्यू सामने आए थे। इसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी राज्य की 80 फीसदी से ज्यादा सीटें जीतनी जा रही है। वहीं एक इंटरव्यू में पूर्वान्चल पर बात करते हुए मच्छर और माफिया का इलाज बताया था।

मुख्यमंत्री ने कहा था, “मच्छर और माफिया पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में दो सबसे बड़े बाधक थे। मच्छर की जो समस्या थी उसका ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से समाधान हो गया है। डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य ने मिलकर इस समस्या का समाधान किया है। रहे माफिया तो उनका इलाज बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए किया गया है। हमने अगर अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया है। अगर कोई इस गफलत में है कि चुनाव आ गए हैं तो वो कुछ भी कर ले तो ये संभव नहीं है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अस्पताल के कूड़े में फेंक दिया पुणे के रईसजादे का ब्लड सैंपल, इसलिए नहीं सामने आई शराब पीने की बात: पोर्शे से 2 इंजीनियरों...

पुणे के ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों ने दो लोगों को करोड़ों की पोर्शे से कुचलने वाले नाबालिग का ब्लड सैंपल बदल दिया था।

सौरभ द्विवेदी ने किए जितने दावे, नुपूर शर्मा ने बता दिया हर एक का सच: कहा- लल्लनटॉप से किसी ने नहीं किया संपर्क

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने द लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के दावे को झूठा बताया है और कहा है कि उनसे हाल में लल्लनटॉप टीम ने संपर्क नहीं किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -