बागपत में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री का उनके घर में मिला शव, गले में तौलिया लपेटे होने से हत्या की आशंका: यूपी पुलिस ने शुरू की जाँच

उत्तर प्रदेश भाजपा नेता आत्माराम तोमर बागपत में अपने आवास पर मृत पाए गए

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व मंत्री आत्माराम तोमर गुरुवार (9 सितंबर 2021) की देर रात रहस्यमय परिस्थितियों में बागपत स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। कथित तौर पर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, आत्माराम तोमर का ड्राइवर विजय सुबह जब बागपत के बिजरौल रोड स्थित उनके घर पर पहुँचा तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था। खास बात यह है कि भाजपा नेता आत्माराम तोमर अपने बागपत वाले आवास पर अकेले ही रहते थे। दरवाजा बार-बार खटखटाने के बाद भी जब उसे दूसरी ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो ड्राइवर ने दरवाजे को तोड़ दिया। दरवाजा टूटते ही उसने देखा कि पूर्व मंत्री के गले में तौलिया लपेटा हुआ था और वो मृत पड़े हुए हैं।

इसके तुरंत बाद ड्राइवर विजय ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। उस दौरान घर में परिवार का कोई अन्य सदस्य भी नहीं था। ड्राइवर ने पुलिस को यह भी बताया कि भाजपा नेता की कार एक स्कॉर्पियो भी उनके आवास से गायब हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, पूर्व मंत्री के आवास में लगे सीसीटीवी में दो लोग घर में घुसे और तोमर की कार को लेकर भागते हुए देखे गए हैं। पुलिस अधिकारी फिलहाल इन दोनों व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिशें कर रहे हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

भाजपा नेता के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्माराम तोमर ने 1993 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर छपरौली विधानसभा से चुनाव लड़ा था। जब 1997 में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो राम को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया।

इस मामले में बागपत के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तोमर के घरवालों ने उनकी छोटी बहू के सगे चाचा पर इसका आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत की है। प्रथम दृष्टया शव करीब एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

https://twitter.com/baghpatpolice/status/1436195010873946137?ref_src=twsrc%5Etfw

फिलहाल घटना को लेकर अधिक जानकारी का इतंजार किया जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया