‘कब्जा करने से रोकने पर एक माफिया ने मुँह पर फेंका था कागज’: CM योगी ने बताई राजनीति में आने की वजह, कहा- ये कोरोना से भी अधिक खतरनाक

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खुद के राजनीति में आने की वजह बताई। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि मठ छोड़ कर राजनीति में उनके आने का मकसद माफियाओं का खात्मा करना था और इन साढ़े चार साल के कार्यकाल में सीएम योगी ने एक ऐसे मुख्यमंत्री के रूप में अपनी छवि गढ़ी है, जो प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ ऐक्शन लेने में तनिक भी नहीं हिचकते।

इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी बताते हैं कि एक बार अवैध कब्जा कर रहे एक माफिया ने उनके चेहरे पर कागज उछाल दिया था। ऐसी कई और घटनाएँ सामने आईं, तब उन्होंने मन बनाया कि वह माफियाओं का सफाया करने के लिए राजनीति में कदम रखेंगे।

इस बारे में विस्तार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें गोरखपुर में एक अमीर व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने कहा कि उनके घर पर एक मंत्री कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब वो उस जगह पर पहुँचे तो देखा कि घर के सामान को बाहर फेंका जा रहा था। 

योगी आदित्यनाथ ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब मकान मालिक ने घर बेचा नहीं तो कोई उसे कैसे ले सकता है। लोगों की भीड़ सब देख रही थी, लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा था। योगी के सवाल-जवाब करने पर माफिया ने उनके चेहरे की तरफ कुछ पेपर उछाले। इसके बाद उन्होंने भीड़ से उन्हें पीटने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी ही कुछ घटनाएँ थी, जब उन्होंने राजनीति में कदम रखने का मन बना लिया।

एक ऐसी ही घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि साल 1994-95 के दौरान गोरखपुर में एक मशहूर परिवार हुआ करता था। उस परिवार की दो हवेलियाँ थीं। राज्य सरकार ने दोनों हवेलियों को माफियाओं को सौंप दिया। परिवार ने दोनों इमारतों को ढहा दिया। सीएम योगी ने बताया कि वह उस परिवार के लोगों से मिले और पूछा कि क्या हुआ था। उस व्यक्ति ने बताया कि अगर वह बिल्डिंग नहीं गिराते तो वह सब कुछ गँवा देते। अब कम से कम जमीन तो उनके पास रहेगी।

सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में कोई भी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता। सभी अपराधी अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर वे गैर-कानूनी तरीके से कुछ भी कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो बुलडोजर चल जाएगा। उन्होंने माफिया को कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया। इसके साथ ही सीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड जीत की बात भी दोहराई।

उल्लेखनीय है कि यूपी में इस साल घटे बड़े घटनाक्रमों की बात करें तो सबसे ऊपर नाम सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा माफिया के हौसले तोड़ने पर ही होगा। सीएम योगी का बुलडोजर माफिया की संपत्ति पर ऐसा चला कि इन अपराधिक छवि वालों का मनोबल टूट कर ही रह गया। उत्तर प्रदेश के 25 माफिया पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है। इससे 11 अरब से अधिक की संपत्ति को जब्त करने में मदद मिली है। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया