‘विकास और बुलडोजर साथ-साथ चलने चाहिए, गरीबों का अनाज खा जाते थे सपा के गुंडे’: बोले CM योगी – महाराजा सुहेलदेव को मानने वाले राम भक्तों को ही चुनेंगे

अंतिम चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 6 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। अब सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 मार्च, 2022 को आखिरी चरण का मतदान होगा। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने शनिवार (5 मार्च, 2022) को आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उससे पहले विपक्ष को 2007 में अजीत राय की हत्या के मामले में घेरते हुए उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले हर राजनीतिक दल और संगठन को आजमगढ़ की जनता जड़ से उखाड़ फेंकेगी।

रैली के दौरान सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के दौरान सभी को फ्री में राशन भाजपा सरकार ने दिया, जबकि सपा के शासनकाल में तो गरीबों का अनाज सपा के गुंडे खा जाते थे, जबकि बीएसपी के शासनकाल में तो बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि वो खुद ही सब खा जाता था। सीएम योगी ने दावा किया कि अगर अजामगढ़ का सहयोग मिला तो भाजपा सरकार इस बार 330 का आँकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा कि 6 चरणों के चुनाव में जोरदार छक्के और चौके लगें हैं।

उन्होंने भाजपा सरकार बनने पर उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब को होली और दीवाली पर फ्री में मुफ्त रसोई सिलेंडर देने का वादा किया। उन्होंने बताया कि पिछले पाँच साल में पाँच लाख लोगों को नौकरी और 2 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा गया। सीएम योगी ने ये भी कहा कि हमने अभी एक करोड़ लोगों को टैबलेट और लैपटॉप दिया है, लेकिन 10 मार्च के बाद 2 करोड़ लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के विकास का जिक्र करते हुए बताया कि इनके लिए कब्रिस्तान की दीवारें विकास का प्रतीक हैं, लेकिन भाजपा के विकास का प्रतीक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है।

महाराजा सुहेलदेव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ में जो विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर ही होगा। महाराजा सुहेलदेव को मानने वाले लोग राम भक्त सरकार को ही चुनेंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि विकास और बुलडोजर दोनों साथ-साथ चलने चाहिए। इसके लिए दमदार सरकार चाहिए। खानदानी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाइए। बुलडोजर के डर से सपा-बसपा के लोगों ने 10 मार्च के बाद विदेश भागने की फिराक में हैं। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की संवेदना प्रदेश के नौजवानों के साथ नहीं, बल्कि पेशवर, अपराधियों, माफियाओं और आतंकवादियों के साथ है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया