टैगोर जयंती पर बंगाल सरकार ने दिए ममता बनर्जी का लिखा ‘कोरोना गीत’ गाने के आदेश, BJP नेता नाराज

ममता बनर्जी का लिखा कोरोना गीत गाना अनिवार्य

पश्चिम बंगाल में हुगली के भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि TMC सुप्रीमों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके लिए नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती की पूर्व संध्या पर ममता बनर्जी द्वारा लिखा गया ‘कोरोना वायरस जागरूकता गीत’ गाना अनिवार्य किया है।

लॉकेट चटर्जी ने एक ट्वीट में लिखा, “पश्चिम बंगाल पुलिस ने शहरों के अलग-अलग रिहायशी इलाके और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अनिवार्य रूप से ममता बनर्जी के गीत बजाए जाने का आदेश जारी किया है। गुरुदेव को याद करने की जगह बंगाल सरकार लोगों पर मुख्यमंत्री को थोप रही है।”

https://twitter.com/me_locket/status/1258451055215403008?ref_src=twsrc%5Etfw

इस आदेश में लिखा गया है कि यह गीत सुबह 9:00 बजे से 11.30 बजे के बीच भी बजाए जाने चाहिए। लॉकेट चटर्जी ने मई 05, 2020 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा कथित रूप से बंगाल के सभी एसएसपी को एक पत्र साझा किया था, जिसमें उनसे उक्त आदेश के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया था।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए कोरोना गीत को गाने का आदेश ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल कोरोना वायरस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा नजर आ रहा है।

पश्चिम बंगाल सरकार को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुलासा किया है कि राज्य में कोरोनो वायरस की मृत्यु दर सबसे अधिक है।

एक ज्ञापन में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी बताया गया कि बंगाल में जनसंख्या के अनुपात में परीक्षण की बहुत कम दर और किसी राज्य के लिए सबसे अधिक 12.8% मृत्यु दर है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया