‘हिन्दू भावनाओं को आहत कर रहे विधर्मी’: MP के गृह मंत्री ने कहा – माफ़ी नहीं माँगा तो सनी लियोनी और शाकिब तोशी पर कार्रवाई

'मधुबन में राधिका नाचे' गाने पर मध्य प्रदेश में होगी कार्रवाई (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ का उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर सनी लियोनी के अश्लील डांस किए जाने पर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा हमारी भगवान हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। माँ राधा की पूजा होती है। ये जो शाकिब तोशी हैं, वो क्या एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं। ये केवल हमारे धर्म और आस्था पर चोट पहुँचाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इनका गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी व शाकिब तोशी को हिदायत दे रहा हूँ कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगें।”

बता दें कि सनी लियोनी का मधुबन गाना (Sunny Leone’s Madhuban song) 22 दिसंबर को रिलीज किया गया था। तब से यह गाना विवादों में है। मधुबन में राधिका नाचे रे (madhuban me radhika nache re) गाने में हिंदू धर्म-संस्कृति के प्रतीकों, नामों आदि का जैसा चित्रण किया गया है, उसे लेकर मथुरा के संतों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की माँग की है।

बात करें गाने की तो इसकी शुरुआत ही कुछ इस प्रकार से की गई की है कि हिंदू धर्म से जुड़े हर शख्स को इससे आपत्ति होगी। गाने की शुरुआत ‘नाचे मधुबन में राधिका, जंगल में नाचे जैसे मोर रे साँवरिया मोरे’ पंक्ति से होती है। गाने की अन्य पंक्तियाँ देखिए – ‘चली मैं बिजली गिरा कर, मधुबन में राधिका नाचे’, ‘घनघोर जवानी हूँ, तेरी प्रीत पुरानी हूँ, बाय बर्थ दीवाली हूँ, चली मैं गदर मचा के– मधुबन में राधिका नाचे।’ साथ ही इसमें सनी लियोनी ‘रिवीलिंग ड्रेस’ में भी दिख रही हैं और पानी से लेकर डांस मूव्स तक के इस्तेमाल से गाने को सेक्सी बनाने की भरपूर कोशिश की गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया