संजय राउत के खिलाफ उत्पीड़न और मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी किरीट सोमैया की पत्नी, ₹100 करोड़ घोटाले के आरोप का मामला

किरीट सोमैया की पत्नी संजय राउत के खिलाफ मुंबई कोर्ट में दायर करेंगी मुकदमा (फाइल फोटोज)

महाराष्ट्र भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की पत्नी प्रोफेसर डॉ. मेधा किरीट सोमैया शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद भाजपा नेता ने ट्विटर पर दी है। पूर्व सांसद ने सोमवार (16 मई, 2022) को कहा, “उनकी पत्नी प्रोफेसर डॉक्टर मेधा किरीट सोमैया 18 मई को शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ मानहानि और उत्पीड़न का मामला दर्ज करेंगी।” उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि यह मामला IPC की धारा 499, 500 के तहत मुंबई की सेवरी कोर्ट में दर्ज किया जाएगा, जिसके तहत 100 करोड़ रुपए के टॉयलेट घोटाला आरोप मामले में कार्रवाई की जाएगी।

अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में भाजपा नेता कहते हैं कि 100 करोड़ रुपए के टॉयलेट घोटाले मामले में उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया था और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। बीते सप्ताह यानी 9 मई, 2022 को भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना के संजय राउत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में डॉ मेधा सोमैया ने संजय राउत पर अपने खिलाफ मीडिया में दिए गए बयान को अनुचित और दुर्भावनापूर्ण बताया था। उन्होंने शिवसेना नेता के बयान को अपने चरित्र के हनन का प्रयास बताया था। इसी शिकायत में उन्होंने राउत पर डराने और धमकाने का भी आरोप लगाया था।

यह शिकायत मुलुंड थाने के सीनियर इंस्पेक्टर को दी गई थी। शिकायत की घोषणा किरीट सोमैया ने एक दिन पहले ही कर दी थी। 8 मई 2022 (रविवार) को ही किरीट ने सुबह 10.49 पर लिखा था, “मेधा, नील और मैं कल 11 बजे मुलुंड ईस्ट पुलिस स्टेशन जाएँगे। वहाँ हम संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएँगे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राउत ने दावा किया था कि डॉक्टर मेधा किरीट सोमैया और सोमैया परिवार की तरफ से संभाले जाने वाले एनजीओ युवा प्रतिष्ठान 100 करोड़ रुपए के टॉयलेट घोटाले में शामिल हैं। राउत ने साथ ही उन पर यह आरोप लगाए थे कि विक्रांत (INS) घोटाला करने वाले पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया