आतंकवादी समूह अल-कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया है। 9 मिनट के इस वीडियो में वह मुस्लिमों को उकसा रहा है। कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड की जगह बुर्के में प्रवेश के कट्टरपंथियों की माँग का समर्थन करता नजर आ रहा है। भारत को ‘हिंदू लोकतंत्र’ बताते हुए कहा है कि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। हिजाब विवाद के बीच ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाकर चर्चा में आई मुस्कान खान की प्रशंसा कर रहा है।
Seems Ayman al-Zawahiri is alive after all. The al-Qaeda leader has appeared in a ‘proof of life’ video commenting on a February 2022 incident where a college student in India protested he right to wear a hijab pic.twitter.com/JCNuXbYqsD
— Raphael Gluck (@einfal) April 5, 2022
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जवाहिरी के इस वीडियो के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें मुस्कान के लिए Noble woman of India यानी ‘भारत की महान महिला’ भी लिखा गया है। जवाहिरी ने भारत में मुस्लिमों के दमन का आरोप लगाते हुए मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी उकसाया।
BIG : Terror Organization #AlQaeda openly declare support for #Hijab movement in India
— Live Adalat (@LiveAdalat) April 6, 2022
Terrorist Al Zawahiri release a video praising Radical muslim girl Muskan who was seen shouting Allah hu Akbar inside an educational institute in Karnataka pic.twitter.com/YalDcRHBbI
जवाहिरी ने वीडियो में मुस्कान खान को अपनी ‘बहन’ बताया और उसकी तारीफ में एक कविता भी पढ़ी। उसने कहा कि उसे वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए मुस्कान के बारे में पता चला और इस ‘बहन’ ने ‘तकबीर’ की आवाज उठाकर उसका दिल जीत लिया। इसीलिए वो उसकी तारीफ में कविता पढ़ रह है। कविता पढ़ने के बाद उसने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों की निंदा की। उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी पश्चिमी देशों का सहयोगी बताकर लताड़ लगाई।
Very much clarity; In the latest video AQ Chief Dr Zawahiri talking about Feb 2022 Indian University incident and video message is proof that previous rumors about Zawahiri’s death were not true.
— Saleem Mehsud (@SaleemMehsud) April 5, 2022
गौरतलब है कि नवंबर के बाद से यह जवाहिरी का पहला वीडियो है और यह दिखाता है कि मोस्टवांटेड आतंकवादी जीवित है। इससे पहले साल 2020 में उसके मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई थी, लेकिन अलकायदा की ओर से उसके जिंदा होने की बात कही गई थी। साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से वह अल कायदा की कमान सँभाल रहा है।
क्या है हिजाब विवाद?
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में हिजाब विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में जाने पर रोक लगा दी गई थी। इसे लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे। इसी दौरान 8 फरवरी को मांड्या में पीईएस कॉलेज के अंदर भगवा शॉल पहने लड़कों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। ‘जय श्री राम’ के नारे लगाती भीड़ के सामने 19 साल की मुस्कान खान ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए थे। यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट भी गया था। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हिजाब इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं है, इसलिए राज्य सरकार को इसे स्कूलों के अंदर यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाने का निर्देश नहीं दिया जा सकता।