‘हम कश्मीर लेने की बात करते थे, अब ये हाल है कि POK बचाना भी मुश्किल हो गया है’ – Pak सांसद

इमरान खान और पाक सेना से नाराज हैं बिलावल भुट्टो

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हर जगह खिंचाई हो रही है। पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को कोसने के बाद इस बार मीडिया में कुछ इसी तरह का बयान दिया है पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने।

बिलावल ने पाकिस्तान में मीडिया से कहा कि पहले हम भारत को धमकी देते थे कि हम उससे कश्मीर छीन लेंगे, लेकिन इस नाकाम सरकार के चलते अब हालात ये हो गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गए हैं।
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में समर्थन के लिए घुमते रहे लेकिन एक भी देश पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा नजर नहीं आया। वहीं इमरान खान की आलोचना पाकिस्तान में मीडिया से लेकर आम जनता तक कर रही है।

बिलावल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान की सेना पर तंज कसते हुए कहा कि इमरान खान इलेक्टेड (जनता द्वारा चुना हुआ) नहीं, सिलेक्टेड (फौज द्वारा चुना हुआ) पीएम है। मुल्क की जनता अब सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स से जवाब माँग रही है।

https://twitter.com/majorgauravarya/status/1166218770953584640?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, मुजफ्फराबाद पाक-अधिकृत कश्मीर (POK) के आज़ाद कश्मीर क्षेत्र की राजधानी और मुख्यालय है। यह शहर मुजफ्फराबाद ज़िले का भाग है और झेलम व किशनगंगा (जिसे पाकिस्तान में नाम बदलकर अब ‘नीलम नदी’ कहते हैं) नदियों के किनारे बसा है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी से इस की दूरी 138 किलोमीटर है, जबकि एबटाबाद से इसका फासला मात्र 76 किलोमीटर है।

मीडिया को सम्बोधित करते हुए बिलावल भुट्टो की नाराजगी साफ़ देखी जा सकती है। इस्लामाबाद में उनकी पार्टी पीपीपी की एक अहम बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि अब ये बात बिल्कुल साफ हो गई है कि वर्तमान सरकार जितनी नाकाम साबित हुई है, पहली की कोई भी सरकार इस कदर नाकाम नहीं हुई। इमरान खान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- “आपने लोकतंत्र के साथ जो खिलवाड़ किया है, उसे हमने बर्दाश्त कर लिया।”

अपनी बातचीत में भुट्टो ने कहा- “आपने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी, हमने उसे भी बर्दाश्त कर लिया। आप केवल सोते रहे और जब जागे तो विरोधियों को दबाने के लिए। आप आराम से सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया। पहले हमारी कश्मीर नीति क्या होती थी? हम प्लान बनाते थे कि कैसे श्रीनगर को लिया जाए? लेकिन अब सिलेक्टेड पीएम इमरान खान के चलते यह हालात बन गए हैं कि हमें सोचना पड़ रहा है कि हम भारत से मुजफ्फराबाद कैसे बचाएँगे?”

इमरान खान सरकार से अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए बिलावल भुट्टो ने आगे कहा- “हमारी विदेश नीति क्या है? हमारी आर्थिक नीति क्या है? ये उस सब का नतीजा होता है जब एक सिलेक्टेड (फौज द्वारा चुना गया) एक आदमी को सिलेक्ट (इमरान खान) को प्रधानमंत्री के पद पर बैठाती है। यह सिलेक्टेड व्यक्ति केवल अपने सिलेक्टर्स को खुश करने के लिए देश को तबाह कर देता है। देश की जनता महँगाई की सुनामी में डूब रही है। कश्मीर भी हमारे हाथों से निकल गया। अब यहाँ सवाल यह उठता है कि हम किसे दोषी ठहराएँ? सिलेक्टेड व्यक्ति को या सिलेक्टर्स को? देश में कोई भी क्षेत्र देख लीजिए। हर जगह कठपुतली (इमरान खान) नाकाम हुई है। अब हम दोनों से हिसाब लेंगे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया