पाकिस्तान के हैदराबाद में पुलिस के डर से भाग रहे एक दलित समुदाय के हिन्दू युवक की कुएँ में गिर कर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति का नाम आलम कोहली था जिसे कादिर नाम का पुलिस वाला पीटने के लिए दौड़ा रहा था। पीड़ित तैर नहीं पाता था इसलिए कुएँ में कूदने के बाद उसकी डूब कर मौत हो गई। आलम के पीड़ित परिवार ने आरोपित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की माँग की है। घटना गुरुवार (8 सितम्बर 2022) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सिंध के टंडो मोहम्मद खान इलाके का है। पीड़ित हिन्दू परिवार का कहना है कि घटना के दिन आलम कोहली और पुलिस के सिपाही कादिर के बीच सरकारी अस्पताल में झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा बाद में नोकझोंक में बदल गया और सिपाही ने मृतक को मारने के लिए दौड़ा लिया। भाग रहे आलम को जब बचने का कोई रास्ता नहीं मिला तब वह एक कुएँ में कूद गया जहाँ डूबने से उनकी मौत हो गई।
A Hindu man Alam Kohli in Tando Muhammad Khan,
— Pakistani Hindu Refugees (@hindurefugees) September 9, 2022
He went to Seolu Hospital for a treatment, because he was a Hindu, for this they was not given a treatment, after that Police beaten him and banished him
His Body found in drainage ditch near Hospital.#HindusUnderAttack pic.twitter.com/3WZ3r8LMSe
35 वर्षीय आलम कोहली के परिवार वालों ने बताया कि मृतक को 2 दिनों से बुखार था जिसकी वो दवा लेने अस्पताल में जा रहा था। आलम की मौत के विरोध में पीड़ित परिवार ने हैदराबाद-सुजवल रोड को जाम कर दिया और आरोपित पुलिसकर्मी पर FIR के साथ अन्य कार्रवाई की माँग करने लगे। इस घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें एक जगह पर सिपाही आलम को मारने दौड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो के एक अन्य हिस्से में कुछ लोग कुएँ में उतर कर आलम की लाश तलाश रहे हैं।
A #Hindu patient at Civil Hospital, Alam Kohli was stripped naked and brutally tortured by on duty Muslim policeman Qadri, at Civil Hospital, T M Khan, #Sindh #Pakistan. Alam was chased and thrown into a wide drainage. His body recovered and his death declared as Suicide. pic.twitter.com/gErdFNCZpk
— Stand with Minorities (@SaveMinorities_) September 10, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलम की मौत को पुलिस ने आत्महत्या में दर्ज किया है। इसी वीडियो में आलम के परिजनों को रोते सुना जा सकता है। वो आलम की मौत को पुलिस द्वारा की गई हिंसा बताया है।