तुर्की की राजधानी में बम ब्लास्ट करने वाले सीरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्द संगठन से है ताल्लुक: 6 मौतों के अलावा कई हुए थे घायल भी

तुर्की पुलिस ने बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार महिला की तस्वीर जारी की (फोटो साभार: Arab News)

तुर्की (Turkey) की पुलिस ने राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) में रविवार (13 नवंबर 2022) को हुए बम विस्फोट मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी फोटो भी जारी की है। यह महिला सीरिया की रहने वाली है। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने इसे हमला करने का आदेश दिया था।

तुर्की पुलिस ने सोमवार (14 नवंबर, 2022) को बताया कि एक सीरियाई महिला को इस्तांबुल में बम लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ​वह कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के आतंकवादियों के लिए काम कर रही थी। उन्होंने ही उसे यह हमला करने का आदेश दिया था। ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ को तुर्की और उसके सहयोगी देशों ने आतंकवादी समूह के लिस्ट में रखा है।

पुलिस ने आगे कहा कि महिला ने रविवार को इस्तांबुल शॉपिंग स्ट्रीट पर बम लगाने का जुर्म कबूल कर लिया है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने भी ट्वीट करके सोमवार को इसकी जानकारी दी कि इस्तांबुल बम धमाके मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि ये धमाका रविवार (13 नवंबर, 2022) को स्थानीय समय के अनुसार 4:20 बजे शाम को हुआ था। जो वीडियोज सामने आए हैं, उनमें लोगों को जमीन पर बेसुध पड़े हुए और चीखते-चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक धमाके की आवाज़ भी सुनाई दे रही है और आग की लपटें निकलते हुए भी देखा जा सकता है। एम्बुलेंस और फायर ट्रक्स मौके पर पहुँचे। इस दौरान एक बैग बेंच पर रखा हुआ था, जिससे धमाका होने की बात कही जा रही थी।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने कहा है कि मुल्क के विरुद्ध आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले नहीं बचेंगे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को कहा था कि इस धमाके को अंजाम देने वाले अपराधी जिस सज़ा के हक़दार हैं, वो उन्हें मिलेगी। उन्होंने बताया था कि इस ‘देशद्रोही हमले’ के पीछे के तत्वों को बेनकाब करने के लिए एजेंसियाँ काम कर रही हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके के बाद लोग स्तब्ध रह गए और एक-दूसरे की तरफ देखने लगे, फिर भगदड़ मच गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया