Thursday, May 2, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयतुर्की की राजधानी में बम ब्लास्ट करने वाले सीरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्द संगठन से...

तुर्की की राजधानी में बम ब्लास्ट करने वाले सीरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्द संगठन से है ताल्लुक: 6 मौतों के अलावा कई हुए थे घायल भी

एक सीरियाई महिला को इस्तांबुल में बम लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ​वह कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के आतंकवादियों के लिए काम कर रही थी।

तुर्की (Turkey) की पुलिस ने राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) में रविवार (13 नवंबर 2022) को हुए बम विस्फोट मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी फोटो भी जारी की है। यह महिला सीरिया की रहने वाली है। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने इसे हमला करने का आदेश दिया था।

तुर्की पुलिस ने सोमवार (14 नवंबर, 2022) को बताया कि एक सीरियाई महिला को इस्तांबुल में बम लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ​वह कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के आतंकवादियों के लिए काम कर रही थी। उन्होंने ही उसे यह हमला करने का आदेश दिया था। ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ को तुर्की और उसके सहयोगी देशों ने आतंकवादी समूह के लिस्ट में रखा है।

पुलिस ने आगे कहा कि महिला ने रविवार को इस्तांबुल शॉपिंग स्ट्रीट पर बम लगाने का जुर्म कबूल कर लिया है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने भी ट्वीट करके सोमवार को इसकी जानकारी दी कि इस्तांबुल बम धमाके मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि ये धमाका रविवार (13 नवंबर, 2022) को स्थानीय समय के अनुसार 4:20 बजे शाम को हुआ था। जो वीडियोज सामने आए हैं, उनमें लोगों को जमीन पर बेसुध पड़े हुए और चीखते-चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक धमाके की आवाज़ भी सुनाई दे रही है और आग की लपटें निकलते हुए भी देखा जा सकता है। एम्बुलेंस और फायर ट्रक्स मौके पर पहुँचे। इस दौरान एक बैग बेंच पर रखा हुआ था, जिससे धमाका होने की बात कही जा रही थी।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने कहा है कि मुल्क के विरुद्ध आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले नहीं बचेंगे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को कहा था कि इस धमाके को अंजाम देने वाले अपराधी जिस सज़ा के हक़दार हैं, वो उन्हें मिलेगी। उन्होंने बताया था कि इस ‘देशद्रोही हमले’ के पीछे के तत्वों को बेनकाब करने के लिए एजेंसियाँ काम कर रही हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके के बाद लोग स्तब्ध रह गए और एक-दूसरे की तरफ देखने लगे, फिर भगदड़ मच गई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम, शिव और अब कृष्ण… हिंदू देवताओं से इतनी घृणा क्यों करती है कॉन्ग्रेस

कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने यौन शोषण के आरोपित निलम्बित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना श्रीकृष्ण से कर दी है।

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -