फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहा 2024 के ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी विवादों का विषय बन गई है। ईसाई आरोप लगा रहे हैं कि इसमें उनके मजहब का मजाक बनाया गया है। बता दें कि ओलंपिक के ओपनिंग कार्यक्रम में जीसस क्राइस्ट के ‘The Last Supper’ को रिक्रिएट किया गया, लेकिन एकदम Woke तरीके से। अत्याधुनिक Wokeism को बढ़ावा देने वाला पश्चिमी जगत अब खुद इससे जूझ रहा है, जिसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी दिमागी वायरस बता चुके हैं।
‘मोनालिसा’ वाली पेंटिंग के लिए मशहूर लियोनार्डो डा विंसी ने ही ‘द लास्ट सपर’, अर्थात ‘अंतिम भोज’ के क्षण को अपनी कला के जरिए उकेरा है। ये एक ऐतिहासिक पेंटिंग है। इसमें जीसस को अपने 12 अनुयायियों के साथ देखा जा सकता है, जहाँ वो येरुशलम स्थित माउंट सियोन में उनके साथ भोजन कर रहे हैं। इस जगह को ‘The Upper Room’ के नाम से भी बुलाया जाता है। यहाँ भोजन करने के बाद जीसस के साथ उनके ही एक अनुयायी ने धोखेबाजी की और उन्हें शूली पर लटका दिया गया, जिसे उनके Crucification के रूप में जाना जाता है।
लीज़ चर्चिल नामक ‘X’ इन्फ्लुएंसर ने पेरिस ओलंपिक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये शैतानी प्रवृत्ति और बच्चों के यौन शोषण को बढ़ावा देने जैसा है।” वहीं ब्रॉडकास्टर नियाल बॉयलन ने लिखा, “जीसस को एक महिला के रूप में चित्रित किया गया है और उनके अनुयायियों को विपरीतलिंगियों के कपड़े पहनने वाला दिखाया गया है।” उन्होंने पूछा कि क्या इस्लाम को इस तरह दिखाने कि किसी में हिम्मत है? एली डेविड नामक रिसर्चर ने कहा कि एक यहूदी होकर भी उन्हें ये देख कर दुःख हो रहा है।
The 2024 Olympics Ceremony looks like a Celebration of Satanism and Pedophilia. pic.twitter.com/2HeKgZl40l
— Liz Churchill (@liz_churchill10) July 26, 2024
पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रौं अतिथियों के स्वागत के लिए मौजूद रहे। जिस वीडियो को लेकर विवाद है, उसमें देहा जा सकता है कि अत्यधिक चर्बी वाली एक महिला जीसस क्राइस्ट बन कर खड़ी हैं, वहीं एक बुजुर्ग नग्न होकर माइक पर गीत गा रहा है। साथ ही महिलाओं के कपड़े पहने पुरुष भी दिखाई दे रहे हैं। ‘The Last Supper’ के दौरान जीसस ने ब्रेक तोड़ कर अपने अनुयायियों को देते हुए कहा था कि ये उनका शरीर है जो वो लोगों को अर्पण कर रहे हैं, वहीं प्याले में वाइन देते हुए कहा था कि ये उनका रक्त है जो उनके लिए बह रहा है।