Tuesday, October 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयनंग-धड़ंग बुजुर्ग, विशालकाय शरीर वाली महिला, उलटे-पुलटे जेंडर वाले जीव... 'Woke' वायरस ने जीसस...

नंग-धड़ंग बुजुर्ग, विशालकाय शरीर वाली महिला, उलटे-पुलटे जेंडर वाले जीव… ‘Woke’ वायरस ने जीसस क्राइस्ट को भी नहीं छोड़ा, पेरिस ओलंपिक का विरोध कर रहे ईसाई

यहाँ भोजन करने के बाद जीसस के साथ उनके ही एक अनुयायी ने धोखेबाजी की और उन्हें शूली पर लटका दिया गया, जिसे उनके Crucification के रूप में जाना जाता है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहा 2024 के ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी विवादों का विषय बन गई है। ईसाई आरोप लगा रहे हैं कि इसमें उनके मजहब का मजाक बनाया गया है। बता दें कि ओलंपिक के ओपनिंग कार्यक्रम में जीसस क्राइस्ट के ‘The Last Supper’ को रिक्रिएट किया गया, लेकिन एकदम Woke तरीके से। अत्याधुनिक Wokeism को बढ़ावा देने वाला पश्चिमी जगत अब खुद इससे जूझ रहा है, जिसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी दिमागी वायरस बता चुके हैं।

‘मोनालिसा’ वाली पेंटिंग के लिए मशहूर लियोनार्डो डा विंसी ने ही ‘द लास्ट सपर’, अर्थात ‘अंतिम भोज’ के क्षण को अपनी कला के जरिए उकेरा है। ये एक ऐतिहासिक पेंटिंग है। इसमें जीसस को अपने 12 अनुयायियों के साथ देखा जा सकता है, जहाँ वो येरुशलम स्थित माउंट सियोन में उनके साथ भोजन कर रहे हैं। इस जगह को ‘The Upper Room’ के नाम से भी बुलाया जाता है। यहाँ भोजन करने के बाद जीसस के साथ उनके ही एक अनुयायी ने धोखेबाजी की और उन्हें शूली पर लटका दिया गया, जिसे उनके Crucification के रूप में जाना जाता है।

लीज़ चर्चिल नामक ‘X’ इन्फ्लुएंसर ने पेरिस ओलंपिक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये शैतानी प्रवृत्ति और बच्चों के यौन शोषण को बढ़ावा देने जैसा है।” वहीं ब्रॉडकास्टर नियाल बॉयलन ने लिखा, “जीसस को एक महिला के रूप में चित्रित किया गया है और उनके अनुयायियों को विपरीतलिंगियों के कपड़े पहनने वाला दिखाया गया है।” उन्होंने पूछा कि क्या इस्लाम को इस तरह दिखाने कि किसी में हिम्मत है? एली डेविड नामक रिसर्चर ने कहा कि एक यहूदी होकर भी उन्हें ये देख कर दुःख हो रहा है।

पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रौं अतिथियों के स्वागत के लिए मौजूद रहे। जिस वीडियो को लेकर विवाद है, उसमें देहा जा सकता है कि अत्यधिक चर्बी वाली एक महिला जीसस क्राइस्ट बन कर खड़ी हैं, वहीं एक बुजुर्ग नग्न होकर माइक पर गीत गा रहा है। साथ ही महिलाओं के कपड़े पहने पुरुष भी दिखाई दे रहे हैं। ‘The Last Supper’ के दौरान जीसस ने ब्रेक तोड़ कर अपने अनुयायियों को देते हुए कहा था कि ये उनका शरीर है जो वो लोगों को अर्पण कर रहे हैं, वहीं प्याले में वाइन देते हुए कहा था कि ये उनका रक्त है जो उनके लिए बह रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के...

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की लाश जब उनके साथी निकल कर ला रहे थे तब उन पर भी मुस्लिम भीड़ ने गोलियाँ और पत्थर बरसाए थे।

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -