कनाडा में जून 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। ‘द रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ ने इस मामले में 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उन्हें इस हत्याकांड में आरोपित बनाया है। RCMP ने शुक्रवार (3 मई, 2024) को एक बयान जारी कर के कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत हैं और करण बराड़ के बारे में बताया। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित एक गुरुद्वारा के पार्किंग एरिया में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी।
कनाडा की तरफ से बताया गया कि ‘इंटरग्रेटेड होमीसाइड इन्वेस्टीगेशन टीम (IHIT)’ और फ़ेडरल पुलिसिंग प्रोग्राम पैसिफिक रीजन ने 18 जून, 2023 को हुए इस हत्याकांड के संबंध में गिरफ़्तारी की पुष्टि की। बताया गया कि अनगिनत घंटों की तैयारी और रणनीतिक साझेदारियों के बाद ऐसी गिरफ़्तारी संभव हो पाती है। कनाडाई मीडिया संस्थान CBC का कहना है कि ये तीनों ‘हिट स्क्वाड’ का हिस्सा थे और पिछले कई महीनों से पुलिस की रडार पर थे।
इनकी निगरानी की जा रही थी। वहीं भारतीय अधिकारियों के सूत्रों का कहना है कि ये तीनों कनाडा में ही रह रहे थे और ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे। पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के साथ भी इनके कनेक्शन हैं। भारतीय राजनयिकों में स्थित सूत्रों का कहना है कि NIA द्वारा वांछित कई गैंगस्टर कनाडा में रह कर भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के लिए ISI से उन्हें लगातार धन मिल रहा है।
बताया गया कि भारत की तरफ से कई बार पर्याप्त सबूत मुहैया कराए गए, लेकिन कनाडाई सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं कनाडाई पुलिस का कहना है कि इस मामले में अलग से भी जाँच चल रही है, अभी जाँच खत्म नहीं हुई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधारहीन करार दिया था। अब इन तीनों गिरफ्तार आरोपितों पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश का मुकदमा चलाया जाएगा।
Three men are arrested and charged in Canada for the murder of Sikh separatist leader Hardeep Singh Nijjar pic.twitter.com/pHP7vfTZ7q
— TRT World Now (@TRTWorldNow) May 4, 2024
उधर कनाडा की ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP)’ के नेता जगमीत सिंह ने एक बार फिर से हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने की बात दोहराई है, जबकि कनाडा पुलिस तक ने ऐसा कुछ सबूत नहीं दिया है। जगमीत सिंह की पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो की सरकार को समर्थन दे रखा है। कनाडा पुलिस ने उस कार की भी तस्वीर जारी की है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हत्या में उसका इस्तेमाल किया गया। हरदीप सिंह निज्जर को NIA ने आतंकी घोषित कर रखा था।