कोरोना का खौफ: UAE सरकार ने लगाया नाक से नाक सटाकर KISS करने पर प्रतिबंध

प्रतीकात्मक चित्र

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यूएई (UAE) ने एक गंभीर फैसला लिया है। वायरस के संक्रमण के डर से UAE के स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरमान जारी करते हुए अपने नागरिकों को अभिवादन के अपने पारम्परिक तरीके यानी ‘एस्किमो किस’ नहीं करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, UAE के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को नाक से नाक सटाकर किस करने से बचने के लिए कहा है।

अरब देशों में कई प्रकार की ऐसी प्रथाएँ हैं, जिनमें एक दूसरे को स्पर्श कर के अभिवादन किया जाता है या फिर पारम्परिक रूप से कॉफ़ी के प्याले को एक व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल कर के दूसरे व्यक्ति को आगे बढ़ा दिया जाता है।

लोगों को छींक आते वक्त अपनी नाक और मुँह ढक कर रखने की सलाह भी दी गई है। निर्देश में एक-दूसरे को गले लगाने और Kiss करने की भी मनाही की गई है। ज्ञात हो कि तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। UAE में अब तक कोरोना वायरस के पाँच मामले सामने आ चुके हैं। ये पाँचों संक्रमित लोग चीनी पर्यटक थे, जो वुहान से आए थे। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया