Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयशूटिंग क्लब का सदस्य था डोनाल्ड ट्रम्प पर गोली चलाने वाला, शिकारी वाली वेशभूषा...

शूटिंग क्लब का सदस्य था डोनाल्ड ट्रम्प पर गोली चलाने वाला, शिकारी वाली वेशभूषा थी पसंद: रिपब्लिकन पार्टी ने बुलाया राष्ट्रीय सम्मेलन, पूर्व राष्ट्रपति के भाषण का इंतजार

जहाँ पर हमला हुआ, वहाँ से ये जगह 1 घंटे की दूरी पर है। वो लगभग 1 साल से पास में ही स्थित 'क्लेयरटन स्पोर्ट्समेन क्लब' का सदस्य भी था। इसमें कई शूटिंग रेंज हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर शनिवार (13 जुलाई, 2024) को जानलेवा हमला हुआ, जिसमें एक गोली उनके कान को छूती हुई निकली। वायरल तस्वीर में उनके चेहरे पर खून भी देखा गया। हमलावर की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है, जो मौके पर ही सीक्रेट सर्विस के जवानों ने मार गिराया। 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक पश्चिमी पेंसिलवानिया का रहने वाला था। अब डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए मिल्वॉकी पहुँच गए हैं।

बटलर में हुए इस हमले के दौरान राइफलधारी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से मात्र 130 यार्ड्स की दूरी पर था। इस हमले में ‘बफैलो टाउनशिप’ के 50 वर्षीय पूर्व फायर चीफ कोरी कॉम्पेरटर की मौत भी हो गई। वहीं 2 लोग घायल भी हुए हैं। अमेरिका की मेनस्ट्रीम मीडिया ने ‘डोनाल्ड ट्रम्प की सभा में हंगामा’ और ‘मंच पर गिरे डोनाल्ड ट्रम्प’ जैसे शीर्षकों के साथ इस खबर को शेयर किया, उनकी हत्या के प्रयास वाली बात को छिपाया गया। थॉमस मैथ्यू क्रूक्स पिट्सबर्ग सबअर्ब के बेथल पार्क का निवासी था।

जहाँ पर हमला हुआ, वहाँ से ये जगह 1 घंटे की दूरी पर है। वो लगभग 1 साल से पास में ही स्थित ‘क्लेयरटन स्पोर्ट्समेन क्लब’ का सदस्य भी था। इसमें कई शूटिंग रेंज हैं। गन्स क्लब के अटॉर्नी रॉब बूटे ने कहा कि क्लब इस घटना की निंदा करता है, साथ ही मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है, पूर्व राष्ट्रपति व अन्य घायलों के लिए प्रार्थना करता है। क्रूक्स बेथल पार्क हाईस्कूल के उन 24 छात्रों में शामिल था, जिन्हें नेशनल मैथ्स एन्ड साइंस इनिशिएटिव के तहत 500 डॉलर का इनाम मिला था।

उसके खिलाफ पहले कोई भी आपराधिक या ट्रैफिक चालान का मामला दर्ज नहीं था। उसने ‘प्रोग्रेसिव टर्नआउट प्रोजेक्ट’ में 15 डॉलर का डोनेशन दिया था। ये शिकागो में स्थित एक डेमोक्रेट समर्थक एक्शन कमिटी है। FBI इस घटना की जाँच कर रही है। Discord नामक नामक कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म पर उसने अकाउंट बन रखा था। इस हैंडल को हटा दिया गया है। वो अकेले रहना पसंद करता था, दब कर रहता था और हंटिंग आउफिट व वीडियो गेम में रुचि रखता था।

अब तक हत्या के प्रयास के पीछे की मंशा सामने नहीं आई है। वो नर्सिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में भी खानपान सहायक के रूप में काम कर चुका था। RNG में डोनाल्ड ट्रम्प के संबोधन का अब सबको इंतजार है। उन्होंने कहा कि उन्हें देश को एक करने का मौका मिला है। उन्होंने मुट्ठी भींच कर ललकार वाले अंदाज़ में तस्वीरों में कैद होने वाली बात पर कहा कि वो बताना चाहते थे कि वो ठीक हैं, अमेरिका आगे बढ़ता रहेगा। ट्रम्प के समर्थक अब सोशल मीडिया पर भी लामबंद हो रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -