बड़गाम में सेना के जवान के अपहरण की खबर बेबुनियाद: रक्षा मंत्रालय

पाकिस्तानी 'BAT' की घुसपैठ को किया नाकाम (प्रतीकात्मक चित्र)

जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की अफवाह की सच्चाई सामने आ गई है। शुक्रवार की शाम से सेना के एक जवान को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि किसी आतंकवादी संगठन ने उनका अपहरण किया होगा मगर यह बात पूरी तरह से गलत निकली।

इसकी पुष्टि खुद रक्षा मंत्रालय की तरफ से की गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में ट्ववीट करते हुए कहा है कि बडगाम के चाडूपोरा इलाके के काजीपोरा से छुट्टी पर गए सेना के जवान के अगवा होने की मीडिया रिपोर्ट गलत है और जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसी अटकलबाजियों से दूर रहने को भी कहा है।

https://twitter.com/SpokespersonMoD/status/1104203449510518785?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में शुक्रवार शाम सेना के एक जवान का उनके घर से अपहरण करने की खबरें आ रही थी। बताया जा रहा था कि जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री यूनिट के जवान मोहम्मद यासीन को उनके घर से अगवा कर लिया गया जो कि काज़ीपोरा चाडोरा के रहने वाले हैं और 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टियाँ बिताने के लिए घर आए हुए थे। 8 मार्च की शाम से ही इनके लापता होने की बात कही जा रही थी। इस घटना को आतंकियों द्वारा अंजाम देने की आशंका जताई जा रही थी। मगर अब ये साफ हो गया है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है और ये महज़ एक अफवाह थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया