जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियो के साथ मुठभेड़ में घायल हुए आर्मी डॉग ‘जूम’ की हालात में सुधार होने लगा है। आतंकियों पर हमले के समय उसे दो गोलियाँ लगी थीं, जिसके बाद उसको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब खबर आई है कि श्रीनगर के वेटरिनरी अस्पताल में सर्जरी के बाद ‘जूम’ की हालत स्थिर है। लेकिन 24-48 घंटे अब भी उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। बताया जा रहा है कि जूम के पैर में फ्रैक्चर हुआ था, जिसकी वजह से प्लॉस्टर चढ़ाया गया है। वहीं चेहरे पर गोली लगी थी जिसे निकालकर टांके लगा दिए गए हैं। इन चोटों की वजह से वह अब भी मेडिकल देखरेख में रखा गया है।
Army dog Zoom is stable after surgery was performed on him. His fractured rear leg plastered & splinter injuries on his face treated. The next 24-48 hours rare critical & he is under close observation of medical team at Army Veterinary Hospital in Srinagar: Indian Army officials https://t.co/5hQ9Pbv8wg pic.twitter.com/OSVP8Q5c5w
— ANI (@ANI) October 12, 2022
बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ 10 अक्टूबर को अनंतनाग के कोकरनाग में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे घए थे। इस मुठभेड़ में जहाँ आतंकियों पर हमले के दौरान जूम घायल हुआ था। वहीं दो सैनिकों को भी चोट आई थी।
#WATCH | In an operation in Kokernag, Anantnag, Army's dog 'Zoom' attacked terrorists & received 2 gunshot injuries. In spite of that, he continued his task which resulted in neutralisation of 2 terrorists. The canine is under treatment in Srinagar, J&K.
— ANI (@ANI) October 10, 2022
(Source: Chinar Corps) pic.twitter.com/D6RTiWqEnb
ऑपरेशन के दौरान जूम को आतंकियों से घर खाली कराने का काम दिया गया था। लेकिन जैसे ही वो अंदर घुसा आतंकियों ने उस पर गोली चला दी गई। जूम ने फिर भी आतंकियों की पहचान कर सेना की मदद की जिसके बाद सैनिक अपना निशाना साध पाए।
घटना की जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में बताया गया था कि जूम प्रशिक्षित डॉग था। जो एक खतरे का एहसास होते ही तुरंत आतंकियों पर हमला करने को तैयार था। वीडियो में दिख रहा है कि एक इशारे पर जूम एक ठिकाने में घुसता है और इसके बाद आतंकी के भेष में दिखे शख्स पर हमला करता है। जूम तब तक लड़ाई करता है जब तक वह दुश्मन को जमीन पर नहीं गिरा देता।
Careful. Here is a hero. #IndianArmy canine soldier named "Zoom" was confronting terrorists despite being shot twice in a CT operation in Anantnag. 🫡🫡 pic.twitter.com/Di2SggSdyi
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 12, 2022