अरब सागर में पाकिस्तानी नौका से ₹300 करोड़ के ड्रग्स बरामद, भारी मात्रा में हथियार भी मिले: 10 जिहादियों की गिरफ़्तारी से नाकाम हुआ Pak का मंसूबा

ICG ने 300 करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद किए ,10 पाकिस्तानी गिरफ्तार(फोटो क्रेडिट-@IndiaCoastGuard)

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने गुजरात ATS के साथ मिलकर अरब सागर में बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहाँ गुजरात के ओखा क्षेत्र में पाकिस्तानियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है। ICG ने बताया कि एटीएस गुजरात ने खुफिया जानकारी दी थी। इसी आधार पर ICG ने भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान के 10 चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और 40 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। नशीले पदार्थ की कीमत 300 करोड़ रुपए है।

ICG ने बताया कि विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर 25/26 दिसंबर 2022 की रात के दौरान ऑपरेशन चलाया गया था। ICG ने अपने जहाज ICGS अरिंजय को पाकिस्तान से लगे अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास तैनात किया था।

ICG की टीम ने एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल सोहेली’ को रोका और 300 करोड़ रुपए के 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। इसके साथ ही हथियार के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया गया। ICG की चालक दल के साथ नाव को पकड़ लिया गया है और आगे की जाँच के लिए ओखा लाया गया है। आर्रोपितों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड मिले हैं।

वहीं इंडियन कोस्ट गार्ड ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है दो महीने पहले इसी तरह के एक ऑपरेशन में, भारतीय तटरक्षक और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने एक पाकिस्तानी नाव, ‘अल साकार’ को जब्त किया था। इस दौरान 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 350 करोड़ रुपए आँकी गई थी। इसके साथ ही पाकिस्तानी चालक दल के छह सदस्यों को पकड़ा गया था। वहीं सितंबर 2022 में, एक पाकिस्तानी नाव को 40 किलोग्राम ड्रग्स के साथ भारतीय जल क्षेत्र में जब्त किया गया था। ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रुपये थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया