Wednesday, June 26, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाJ&K में योग दिवस मनाएँगे PM मोदी, अमरनाथ यात्रा भी होगी शुरू... उच्च-स्तरीय बैठक...

J&K में योग दिवस मनाएँगे PM मोदी, अमरनाथ यात्रा भी होगी शुरू… उच्च-स्तरीय बैठक में अमित शाह का निर्देश – पूरी क्षमता लगाएँ, आतंकियों के मददगारों से भी सख्ती से निपटें

वहीं 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी, जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने यात्रा रूट और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया है।

जम्मू कश्मीर में लगातार हुए कई आतंकी हमलों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक की है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रविवार (16 जून, 2024) को हुई इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि न सिर्फ आतंकवाद को कुचला जाए, बल्कि आतंकवादियों की मदद करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए। जम्मू कश्मीर के सभी तीर्थस्थलों एवं पर्यटन स्थलों में भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।

बता दें कि 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में मौजूद रहेंगे और इसके लिए वो 1 दिन पहले केंद्रशासित प्रदेश में पहुँच कर रात्रि प्रवास भी करेंगे। वहीं 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी, जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने यात्रा रूट और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया है। 2023 में 4.28 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ का दर्शन किया था। इस बार ये आँकड़ा 5 लाख होने की उम्मीद है।

इस बार इन सभी को स्पेशल कार्ड दिए जा सकते हैं, ताकि उन सबकी लाइव लोकेशन पता चलती रहे। साथ ही सभी को 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है। इतना ही नहीं, तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले पशुओं के लिए भी 50,000 रुपए का इन्सुरेंस कवर होगा। 52 दिनों की अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बलों की 500 से भी अधिक कंपनियाँ तैनात की जा रही हैं। इससे पहले 13 जून को पीएम मोदी और 14 जून को भी अमित शाह ने बैठक की थी।

LG मनोज सिन्हा और NSA अजीत डोभाल के अलावा जाँच एजेंसियों और सेनाओं के प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद रहे। आने वाले दिनों में आतंकरोधी अभियान में तेज़ी आएगी। रियासी में एक बस पर हुए हमलों में 10 श्रद्धालु मारे गए हैं। पीएम मोदी इसके लिए और दिशानिर्देश जारी करेंगे। फ़िलहाल अमित शाह ने निर्देश दिया है कि आतंकरोधी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल किया जाए। रियासी के अलावा कठुआ और डोडा में भी आतंकियों ने हाल ही में हमला किया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बड़ी संख्या में OBC ने दलितों से किया भेदभाव’: जिस वकील के दिमाग की उपज है राहुल गाँधी वाला ‘छोटा संविधान’, वो SC-ST आरक्षण...

अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लाने के पक्ष में हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस वर्ग का छोटा का अभिजात्य समूह जो वास्तव में पिछड़े व वंचित हैं उन तक लाभ नहीं पहुँचने दे रहा है।

क्या है भारत और बांग्लादेश के बीच का तीस्ता समझौता, क्यों अनदेखी का आरोप लगा रहीं ममता बनर्जी: जानिए केंद्र ने पश्चिम बंगाल की...

इससे पहले यूपीए सरकार के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता के पानी को लेकर लगभग सहमति बन गई थी। इसके अंतर्गत बांग्लादेश को तीस्ता का 37.5% पानी और भारत को 42.5% पानी दिसम्बर से मार्च के बीच मिलना था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -