प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (फरवरी 14, 2021) दो राज्यों- तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में उन्होंने 118 हाइटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंप दिया। प्रधानमंत्री ने सलामी भी दी। इस दौरान आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। इन टैंकों को DRDO ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किया है।
Chennai: Prime Minister Narendra Modi hands over the Arjun Main Battle Tank (MK-1A) to Indian Army Chief General MM Naravane pic.twitter.com/XpYrM2ZLXB
— ANI (@ANI) February 14, 2021
पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “कोई भी भारतीय आज का दिन नहीं भूल सकता है। दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हमला हुआ था। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गँवा दी थी। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।”
No Indian can forget this day. Two years ago, the #PulwamaAttack happened. We pay homage to all the martyrs we lost in that attack. We are proud of our security forces. Their bravery will continue to inspire generations: PM Narendra Modi pic.twitter.com/38kri2wBaS
— ANI (@ANI) February 14, 2021
अर्जुन टैंक पर पीएम मोदी ने कहा, “मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) को सौंपते हुए गर्व है। ये स्वदेशी गोला-बारूद का भी इस्तेमाल करता है। तमिलनाडु पहले ही भारत के ऑटोमोबाइल निर्माण का हब है। अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण के हब के रूप में विकसित होते देखता हूँ।”
Tamil Nadu is already a leading automobile manufacturing hub of India. Now, I see, Tamil Nadu evolving as the tank manufacturing hub of India: PM Modi pic.twitter.com/axAle7OaxO
— ANI (@ANI) February 14, 2021
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई। चेन्नई मेट्रो प्रोजेक्ट फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया।
Chennai: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Chennai Metro Rail Phase-I extension, completed at a cost of Rs 3770 crores. This 9.05 km long extension will link North Chennai with the Airport and Central Railway Station. pic.twitter.com/9MoC5MJpFX
— ANI (@ANI) February 14, 2021
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में योजनाओं की शुरुआत के बाद कहा, “आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं। ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा।” उन्होंने बताया कि चेन्नई मेट्रो का तेज़ी से विकास हो रहा है, इस साल के बजट में इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 63,000 करोड़ से ज़्यादा रुपए आवंटित किए गए हैं।
The Chennai metro is growing rapidly. In this year’s budget, over Rs 63,000 crore has been set aside for a 119 km of Phase-II of the project.
— BJP LIVE (@BJPLive) February 14, 2021
– PM Shri @narendramodi #TNWelcomesModi https://t.co/XFhuKdurSY pic.twitter.com/LIY3Kt8VOd
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी। यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा। पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी। इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपए की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी।
अर्जुन टैंक की खासियत क्या है?
इस टैंक को पूरी तरह भारत में बनाया गया है। ये 118 टैंक सेना के पहले बैच में शामिल होंगे। अर्जुन श्रेणी के काफी टैंक पहले ही पश्चिम रेगिस्तान में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात हैं। इन 118 अर्जुन टैंक से सेना में बख्तरबंद कोर में दो रेजिमेंट बनाई जाएगी।