चाट बेचता है बागपत का ‘आइंस्टाइन अंकल’, बताया क्यों हुई थी मारपीट: UP पुलिस ने ‘अपने तरीके से’ शांत कराया मामला

वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति ने बताई लड़ाई की वजह

उत्तर प्रदेश के बागपत में सोमवार (22 फरवरी 2021) को मारपीट की एक घटना हुई थी। दो चाट की दुकान चलाने वाले गुटों के बीच जम कर लाठी डंडे चले थे। इन चाट स्टॉल वालों ने एक दूसरों को पाइप और डंडों से जमकर पीटा था। इस घटना का एक वीडियो कल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ था। अब उस वीडियो में नज़र आने वाले एक व्यक्ति ने मारपीट के पीछे की वजह बताई है। 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1364066650455117826?ref_src=twsrc%5Etfw

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए व्यक्ति ने अपना नाम हरिंदर बताया। वह चाट की दुकान लगाता है और जिनसे उसकी लड़ाई हुई उन्होंने दो महीने पहले वहीं पर चाट की दुकान शुरू की थी। हरिंदर के मुताबिक़, चाट की नई दुकान खोलने वालों ने उसके ग्राहकों को ‘छीनने का’ प्रयास किया और उनसे ये भी कहा कि हरिंदर एक रात पुराने बासी चाट खिलाता है। इसकी वजह से हरिंदर के ग्राहक चाट खाने से मना कर देते थे और नाराज़ होकर चले जाते थे। 

सोमवार को हरिंदर और अन्य चाट वालों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में तमाम लोग एक दूसरे को लाठी डंडों से पीट रहे थे और बाज़ार में मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए थे। इस घटना के वीडियो पर लोगों ने खूब मीम्स बनाए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसमें शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। हरिंदर के लुक्स की वजह से उन्हें लोग ‘आइंस्टाइन अंकल’ भी कह रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया