ममता बनर्जी के लिए गंदी-गंदी गालियाँ, अश्लील टिप्पणी: ट्वीट वायरल होते ही कॉमेडियन ने किया एकाउंट प्रोटेक्ट

अतुल खत्री और ममता बनर्जी (दोनों फाइल फोटो)

घटिया और बकवास मजाक करने के लिए जाने जाने वाले स्टैंड-अप ‘कॉमेडियन’ अतुल खत्री ने सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा लताड़े जाने पर हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर प्रोटेक्शन सुविधा को एक्टिवेट कर लिया है। दरअसल, यूज़र्स ने अतुल खत्री के उन ट्वीट को खोज बाहर निकाला, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक नहीं बल्कि ऐसे कई आपत्तिजनक ट्वीट्स का पता लगाया, जिसमें खत्री द्वारा अतीत में तृणमूल कॉन्ग्रेस प्रमुख के खिलाफ बेहद ही अपमानजनक टिप्पणियाँ की गई हैं। नेटीज़न्स द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट में खत्री ने ममता बनर्जी को कु*& तक कह दिया था और अपनी गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री को ललकारा भी था।

https://twitter.com/GareeboOP/status/1361717753959223298?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं खत्री द्वारा किए गए एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने ममता बनर्जी के चेहरे को ‘एक थी डायन’ फिल्म के पोस्टर के साथ फोटोशॉप करते हुए उन्हें चुड़ैल के रूप में भी संदर्भित किया था।

https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1361695936653586434?ref_src=twsrc%5Etfw

कॉमेडियन ने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री के खिलाफ यौन संबंधी अश्लील टिप्पणी भी की। जहाँ उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में MILF में M का मतलब कुछ और ही है …”

https://twitter.com/BefittingFacts/status/1361697421944709122?ref_src=twsrc%5Etfw

एक और ट्वीट करते हुए खत्री ने कहा था, “जब सुबह की भूली शाम को वापस आ जाए, उसे भूली नहीं, उसे TMC पार्टी की ममता कहते हैं। TMC का मतलब तेरी माँ की…”

https://twitter.com/RaowlGandhi/status/1361698151154003975?ref_src=twsrc%5Etfw

TMC प्रमुख से संभवत: प्रतिशोध की आशंका वाले ट्वीट्स के दोबारा वायरल होते ही खत्री ने घबरा कर तुरंत अपने ट्विटर एकाउंट को प्रोटेक्ट कर दिया, ताकि कोई भी उनके पिछले गड़े कारनामों को दोबारा से उजागर न कर सके। इसके अलावा उन्होंने अपने एकाउंट में लिमिटेड एक्सेस की भी सेटिंग चालू कर दी।

लगातार मोदी सरकार की आलोचना करने वाले कॉमेडियन, ममता बनर्जी के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों और इसके लिए टीएमसी के गुंडों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से डर गए। गौरतलब है कि वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों के चहते बने खत्री अब अपने ही द्वारा किए गए कारनामों से बचते फिर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार की आलोचना और पहले ममता बनर्जी का मजाक उड़ाने और उनके खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी ने खत्री की मंशा को सबके सामने खोल कर रख दिया है। जहाँ एक तरफ लिबरल गिरोह राज्य में एक बार फिर ममता सरकार की वापसी चाहते है वहीं खत्री अब अपने पुराने कारनामों को छुपाने पर तुले हैं।

यह ध्यान देने योग्य है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में तेजी से नीचे की तरफ गिरती नजर आ रही है, क्योंकि उनके पार्टी के कद्दावर नेता उन्हें छोड़ कर, धीरे-धीरे विपक्षी दलों में शामिल हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं है, जिनके खिलाफ कॉमेडियन अतुल ने ट्विटर पर अश्लील टिप्पणियाँ की हैं। पिछले साल उन्होंने मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ भी ‘चांडाल‘ तक लिख दिया था।

आपको बता दें कि चांडाल भी एक अनुसूचित जाति समुदाय है, जो लाशों को डिस्पोज़ करने का काम करती है। साथ ही यह समुदाय अंतिम संस्कार भी करता है। चांडाल को देश के कम से कम छह राज्यों में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया