खुद मास्क न पहनने के बावजूद, राजस्थान के ट्रांसजेंडर कॉन्ग्रेस पार्षद ने दो हिंदू साधुओं को पीटा: वीडियो वायरल

ट्रांसजेंडर कॉन्ग्रेस पार्षद ने दो हिंदू साधुओं को पीटा

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र में मंगलवार (अप्रैल 27, 2021) की सुबह कॉन्ग्रेस के एक पार्षद को दो हिंदू साधुओं की पिटाई करते हुए देखा गया।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित की पहचान पूनम महंत के रूप में की गई है। वह वार्ड नंबर 35 की पार्षद हैं और इस साल जनवरी में कॉन्ग्रेस के टिकट पर चुनी गई थीं। वायरल हुए वीडियो में ट्रांसजेंडर कॉन्ग्रेस पार्षद दो हिंदू संतों को थप्पड़ मारते और उन्हें एक कोने में ढकेलते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद उन्होंने उनसे पूछा, “कोरोना वायरस महामारी के समय आपके मास्क कहाँ हैं?” यहाँ पर यह उल्लेख करना आवश्यक है कि कॉन्ग्रेस पार्षद ने खुद न तो मास्क पहना था और न ही किसी चीज से चेहरा ढँका था।

“तुम्हारा मास्क कहाँ है?” पूछने पर एक साधु ने गर्दन में लपेटे कपड़े के टुकड़े की तरफ इशारा किया (बताने की कोशिश की कि यह उनका मास्क है)। इसके बाद उसने साधु से छड़ी छीन कर धमकी देते हुए मास्क लगाने के लिए कहा और मारने के लिए आगे बढ़ी। अपने बचाव में, उसने दावा किया है कि उसने साधुओं को केवल इसलिए रोका क्योंकि वे बिना मास्क के घूम रहे थे।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1386973282386124801?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता ने ‘डैमेज कंट्रोल’ करने की कोशिश की। आरोपित द्वारा वायरल किए गए एक अन्य वीडियो में एक साधु को पार्षद के घर के पास जाते देखा गया। इसके बाद ‘ट्रांसजेंडर’ घर से बाहर निकलती है और साइनबोर्ड की तरफ इशारा करती है।

उसे पढ़ते हुए वह कहती है, “कृपया मास्क पहनें।” इसके बाद पूनम महंत अंदर जाती है और मास्क लेकर आती है। उसने साधु को मास्क दिया और कोरोना वायरस संकट के बीच खुद की देखभाल करने का आग्रह किया।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1386985779579154435?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर आलोचना से बचने और खुद को एक वास्तविक राजनीतिक नेता के रूप में चित्रित करने की उसकी तमाम कोशिशों के बावजूद नेटिजन्स को उसके इस कारनामें पर यकीन नहीं हुआ।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया