मुख्य सलाहकार के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पहली महिला मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पहली अमेरिकी महिला मेलानिया ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उनके अलावा अमेरिका की पहली महिला (उनकी पत्नी) मेलानिया ट्रंप भी कोरोना वायरस से प्रभावित पाई गई हैं। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैं और @FLOTUS कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम बहुत जल्द अपनी क्वारंटाइन अवधि शुरू करेंगे और बचाव के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएँगे।” 

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1311892190680014849?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके कुछ ही घंटों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “हॉप हिक्स, जो बिना आराम किए लगातार घंटों काम करता है वह कोरोना वायरस से प्रभावित है, भयावह! देश की पहली महिला और मैं हमारी जाँच रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। इस दौरान हम अपनी क्वारंटाइन अवधि की तैयारियाँ शुरू करने वाले हैं।” साथ ही उन्होंने देश के लोगों को पूरी सावधानी बरतने का निवेदन भी किया था।   

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1311859538279239686?ref_src=twsrc%5Etfw

हॉप हिक्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उच्च सलाहकार हैं। गुरूवार (1 अक्टूबर 2020) को लक्षण नज़र आने के बाद उन्होंने अपनी कोरोना वायरस जाँच कराई थी। जाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से ट्रंप और उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारियों ने अपनी कोरोना जाँच करवाई थी। इसके अलावा हॉप हिक्स राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लगातार ‘एयर फ़ोर्स वन’ में यात्रा करते हैं। इतना ही नहीं हाल ही में हुए राष्ट्रपति डिबेट और क्लेवलैंड में भी वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ मौजूद थे। इस दौरान कई अन्य दिग्गज अधिकारी भी शामिल हुए थे।

वाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में यह कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने साथ मौजूद रहने वाले हर छोटे – बड़े अधिकारी और कर्मचारी के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हैं। इसके अलावा वह देश के लोगों का भी पूरा ध्यान रखते हैं, उनके मुताबिक़ कोरोना वायरस महामारी के संबंध में जारी किए गए हर दिशा निर्देश का पालन बेहद ज़रूरी है। ताकि इस महामारी के प्रभाव को कम से कम किया जा सके। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया