भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया की पिच पर वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। इसी बीच सहवाग ने पाकिस्तानी होस्ट जैद हामिद को जमकर ट्रोल किया है। सहवाग ने ऐसा क्यों किया इसकी भी दिलचस्प वजह है।
दरअसल, पाकिस्तानी होस्ट ने पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को जेवलिन थ्रोअर प्लेयर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा बता दिया। इसको लेकर उसने ट्वीट किया, जिस पर वीरेंद्र सहवाग ने जैद हामिद की धज्जियाँ उड़ा दी।
Chicha, Ashish Nehra is right now preparing for UK Prime Minister Elections. So Chill 🤣 pic.twitter.com/yaiUKxlB1Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को लेकर हामिद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “और जो बात इस जीत को और भी बेहतरीन बनाती है, वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय जेवलिन थ्रोअर आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है। पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था। कितना प्यारा बदला लिया है।”
ज़ैद हामिद के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इस बीच जैद हामिद को ट्रोल करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “चिचा आशीष नेहरा इस वक्त यूके के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारियाँ कर रहे हैं। इसलिए आप चिल करें।”
@ZaidZamanHamid bodied 😆 🤣 😂 dhakkan research toh theek se kar leta, karwa li na badi waali beizzati 😆
— Adi🇬🇧🇮🇳 (@dazzy099) August 11, 2022
सहवाग के इस ट्वीट पर भी लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ढक्कन रिसर्च तो ठीक से कर लेता। करवा ली न बड़ी वाली बेइज्जती।”
Konsa nasha karte hai ye chicha😂😂😂
— SMV 🇮🇳 (@mayur81vs) August 11, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कौन नशा करता है ये चिचा।”
😂😂 Aur inko kashmir chahiye…
— venkyvc (@venkyv_c) August 11, 2022
वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा, “और इनको कश्मीर चाहिए।”
Hahahaha ye bomb gole jihad ki baat krne wala bhala fekne ka saukin kab se ho gaya😂😂
— Rahul gupta🇮🇳 (@rkg7rahul) August 11, 2022
राहुल गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, “ये बम गोले जिहाद की बात करने वाला भाला फेंकने का शौकीन कब से हो गया।”
कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेले थे नीरज
बता दें बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा नहीं खेले थे। चोट की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालाँकि, उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड मेडल हासिल किया। दूसरी ओर, वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी अरशद को पीछे छोड़ते हुए सिल्वर जीता था, जबकि टोक्यो ओलिंपिक में चैंपियन रहे थे। टोक्यो ओलिंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था।