भारत जीते वर्ल्ड कप का फाइनल, इसीलिए पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने रखा व्रत: पूजा-पाठ करती हुई दिखीं, बोलीं – खाली नहीं जाएगी मेरी प्रार्थना

सीमा हैदर चाहती हैं भारत की जीत (फोटो साभार : X_anaaditv_up)

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भी भारत की जीत की दुआ कर रही हैं। उन्होंने बाकायदा व्रत भी रखा है और कहा है कि वो चाहती है कि भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराए। उनकी दुआ कभी खाली नहीं जाती और इस बार भी ऐसा ही होगा।

सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए व्रत रखा है। सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पूजा करते दिख रही है। इस दौरान सीमा हैदर ने कहा है कि आज उन्होंने उपवास रखा है, ऐसे में उनकी दुआ खाली नहीं जाएगी। उन्होंने बाकायदा छठ का व्रत भी रखा।

विवेक नाम के यूजर ने भी सीमा हैदर का वीडियो पोस्ट किया है।

बता दें कि अहमदाबाद में जारी क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। इस महत्वपूर्ण मैच को देखने के लिए देश-विदेश से फैन अहमदाबाद पहुँचे हैं। ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो दर्शकों के बैठने की क्षमता के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया