मोहम्मद शमी ने कहा- हैप्पी दीवाली, तड़प गए पाकिस्तान के कट्टरपंथी: बोले- ह₹मी सजदा कर लेता

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (तस्वीर साभार: शमी का ट्विटर अकॉउंट)

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने दीवाली के मौके पर आज एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वह कुर्ता पजामा पहने खड़े दिखाई दिए और साथ में लिखा है- हैप्पी दीवाली। पीछे बैकग्राउंड भी दीवाली वाला है। अब शमी के पोस्ट पर जहाँ भारतीय यूजर्स उन्हें दीवाली की शुभकामनाएँ देने में जुटे तो वहीं पाकिस्तानी कट्टरपंथी उन्हें इस तरह देख बिदक गए।

कई कट्टरपंथियों ने उन्हें उलटा सीधा बोला। महरीन नाम की यूजर उनसे पूछने लगी- तुम मुस्लिम ही हो न? इसके बाद उसी महरीन ने कहा- ये सिर्फ नाम के मुस्लिम हैं। फॉलो तो ये भारतीय धर्म को ही करते हैं।

हुजैफाह भट्टी ने कहा- “इन्हें उतनी आजादी नहीं है जितनी हमें पाकिस्तान में है।”

एक यूजर्स ने सलमान खान के रोने वाली फोटो लगाकर लिखा- “शमी बिलकुल इसी तरह भारत के आगे अपनी लॉयलटी को साबित करने में लगा हुआ है।”

मियाँ लरैब अहमद ने भी कहा- “एक और दिन जब शमी अपनी ईमानदारी भारत के आगे साबित करने में लगा है।”

आसिफ गफूर ने लिखा- “दीवाली विश कर देता हूँ भारत के साथ लॉयल लगूँगा।”

शेरलॉक ओम्स नाम की आईडी से कहा- “भाई सजदा तो कर नहीं पाए तुम, दीवाली अच्छे से मना लो।”

उमर लालामूसा ने कहा- ह₹मी सजदा कर लेना था। सेमी में काम आता लेकिन नहीं।

बता दें कि मोहम्मद शमी इन दिन वैसे तो वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा में हैं लेकिन आम दिनों में वह अक्सर इन कट्टरपंथियों के निशाने की वजह से खबरों में रहते हैं। वो चाहे कोई भी त्योहार की शुभकामना दे दें या उस दिन अपने या परिवार की तस्वीर डाल दें। ये लोग उन्हें कोसने से पीछे नहीं हटते। पिछले साल शमी ने जब दशहरा की बधाई दी थी तब भी इस्लामी कट्टरपंथियों को उनकी यह बात रास नहीं आई थी और फिर उनको क्रिसमस मनाता देख भी कई इस्लामी नाराज हुए थे। उनकी बेटी को सरस्वती पूजा करते देख को इन्हीं लोगों ने कहा था तुम जहन्नुम में जाओगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया