Tuesday, November 19, 2024
Homeसोशल ट्रेंडIPL से पंजाब के बाहर होने की सजा! शिखर धवन को पड़े थप्पड़, पुलिस-पब्लिक...

IPL से पंजाब के बाहर होने की सजा! शिखर धवन को पड़े थप्पड़, पुलिस-पब्लिक लेकर पहुँचे पिता: देखिए वायरल Video

शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजाकिया वीडियो अपलोड करते रहते हैं। उनका ये रील वीडियो भी इसी का हिस्सा है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक मजाकिया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति कुछ लोगों के साथ धवन के घर आते हैं और उनकी पिटाई करते हैं। इस बुजुर्ग के साथ पुलिस की वर्दी पहने भी एक शख्स नजर आता है।

दरअसल वीडियो में शिखर धवन को थप्पड़ मारने वाले उनके पिता ही हैं। शिखर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही लिखा है, “नॉक आउट में न पहुँचने पर मेरे पिता ने ही मुझे नॉक आउट कर दिया।”

वीडियो में आप देख सकते हैं कि धवन को उनके पिता पहले थप्पड़ मारते हैं। फिर उन्हें जमीन पर गिराकर लातों की बौछार कर देते हैं। धवन का ये हश्र उन्होंने IPL से पंजाब किंग्स इलेवन के बाहर होने के कारण किया। इस सीजन में शिखर आईपीएल में पंजाब की ओर से खेल रहे थे।

धवन ने जो वीडियो को शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से उनके पिता उनके घर में घुसते ही आईपीएल के नॉक आउट में नहीं पहुँचने के कारण उन्हें लात और थप्पड़ों से पीटते हैं। वीडियो में धवन के पिता के साथ आए लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते भी नजर आते हैं।

उल्लेखनीय है कि शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजाकिया वीडियो अपलोड करते रहते हैं। उनका ये रील वीडियो भी इसी का हिस्सा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस शिखर के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं तो कुछ उनके मजे लेते दिखे हैं। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मजे लेते हुए कहा, “बापू तेरे से भी ऊपर के एक्टर निकले..क्या बात है।”

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इस बार के आईपीएल में शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स इलेवन सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। खुद शिखर ने आईपीएल के 14 मैचों में 122 से अधिक एक स्ट्राइक रेट के साथ 460 रन बनाए। 88 रन इस आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भानु बनकर अमेरिका में छिपा था लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, भारत लाने की कोशिशों में जुटी CBI: बाबा सिद्दीकी के मर्डर में तलाश,...

अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसकी तलाश थी।

दावा- पंजाब में कम हुई पराली जलाने की घटना, हकीकत- नासा के भी उपग्रहों को चकमा दे रहे हैं किसान: यूँ ही नहीं घुट...

विशेषज्ञों ने पाया है कि किसान अब दिन के ऐसे समय में पराली जला रहे हैं जब निगरानी करने वाले सैटेलाइट उस क्षेत्र के ऊपर नहीं होते।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -