संभल में ASI की टीम ने भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि तीर्थ और प्राचीन श्मशान मंदिर जैसे स्थानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा, 19 प्राचीन कूपों की स्थिति और ऐतिहासिक महत्व का भी गहन अध्ययन किया गया।
उत्तर प्रदेश के संभल में एक और हिंदू मंदिर मिलने की बात निकलकर सामने आई है। ये मंदिर हयात नगर में मिला है। प्रशासन ने इसका ताला भी खुलवाया। भीतर हनुमान जी और भगवान कृष्ण की तस्वीरें मिलीं।