कुशेश्वर स्थान में विकास और नाराज पंडे | Kusheshwar Asthan and Panda community’s grievances

बिहार के दरभंगा जिले में स्थित कुशेश्वर स्थान में विकास को लेकर खूब दावे किए जा रहे हैं, मगर यहाँ के पंडों को सरकार से काफी नाराजगी है। 2010 के परिसीमन के बाद कुशेश्वर स्थान नाम से विधान सभा क्षेत्र अस्तित्व में आया। पहली बार बीजेपी टिकट पर शशिभूषण हजारी जीते। दूसरी बात जदयू के निशान पर भी वही जीते। इस बार उनकी जीत की हैट्रिक के बीच कॉन्ग्रेस के अशोक राम की चुनौती है।

इस दौरान हमने शशिभूषण हजारी से बात की। उन्होंने विकास के दावे किए। मगर जब हमने पंडों से बात की, तो वो काफी नाराज दिखे। उनका कहना है कि सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। हर जगह मंदिर खुल गए हैं, लेकिन यहाँ पर बंद हैं। उनका कहना है कि पंडा समाज भूखे मर रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। यहाँ के 500 पंडा बेरोजगार हो गए हैं।

पूरी वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें

अजीत झा: देसिल बयना सब जन मिट्ठा