इंगलैंड में एक महिला को कोर्ट ने इसलिए सजा सुनाई क्योंकि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को मैसेज भेजकर तंग कर डाला। महिला का नाम मिशैल फेल्टन (28) है। उस पर आरोप है कि वो एक दिन में करीबन 150 मैसेज करके अपने ब्वॉयफ्रेंड रियान हार्ले को तंग करती थी। ऐसा कर-करके उसने रियान को 1000 मैसेज भेज दिए थे। लड़का मिशैल की हरकत से इतना तंग आ गया था कि उसने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने केस की गंभीरता को देखते हुए उसे सजा सुनाई।
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, रियान से वह पूछती थी – “तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे, मैं तुमसे प्यार करती हूँ, क्या हम आज मिलने वाले हैं, क्या हम बाहर जाएँगे…आदि-आदि।” इन्हीं संदेशों से तंग आकर रियान ने कोर्ट में कहा कि मिशैल उसे इतना परेशान करती है कि अब उसे आत्महत्या के ख्याल आने लगे हैं।
रियान ने बताया कि फेल्टन उसे कंट्रोल करती थी और हमेशा लड़ती थी। रिपोर्ट बताती हैं कि एक बार लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि रियान ने मिशैल की उंगलियाँ तक तोड़ दी थीं। वहीं मिशैल ने भी रियान को धक्का मारा था।
रियान के अनुसार, इन्हीं हरकतों के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हुए। मगर कुछ ही दिन में मिशैल ने उसे 1000 के करीब मैसेज और कॉल कर दिए। इसके अलावा वह उसके घर तोहफे पहुँचाने लगी। उसकी इन्हीं हरकतों ने रियान को परेशान कर दिया।
वह जब मामला लेकर कोर्ट पहुँचा तो मिशैल ने अपना जुर्म कबूला। उसने कहा कि वह रियान को प्यार करती है और ब्रेकअप नहीं चाहती इसलिए उसने रियान के दूर होने के बाद लगातार मैसेज किए। वहीं रियान ने कहा कि मिशैल की हरकतों से वो बहुत असहज है। वह अब उसके कॉन्टैक्ट में नहीं रहना चाहता।
हालातों को देखते हुए कोर्ट ने मिशैल को रियान से 18 महीने एकदम दूर रहने को कहा। इसके अलावा उसके ऊपर करीबन 5000 रुपए का फाइन और 39000 रुपए विक्टिम सरचार्ज के रूप में देने के लिए भी कहा गया। कोर्ट ने मिशैल को 1 हफ्ते के लिए रिहैब में भेजने का भी आदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऐसा मामला चीन से आया था जहाँ महिला ने ब्रेकअप के बाद 1000 किलो प्याज BF को भिजवाया था। लड़की का कहना था ब्रेकअप के बाद वो रोई है इसलिए उसके ब्वॉयफ्रेंड को भी रोना चाहिए।