Sunday, November 10, 2024
Homeव्हाट दी फ*ऊँगली तोड़ी-धक्का मारा… ब्रेकअप हुआ, फिर भेजे 1000 मैसेज- करती रही कॉल: कोर्ट ने...

ऊँगली तोड़ी-धक्का मारा… ब्रेकअप हुआ, फिर भेजे 1000 मैसेज- करती रही कॉल: कोर्ट ने कहा- 18 महीने लड़के से रहो दूर

मिशैल फेल्टन नाम की महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को तंग करने के लिए उसे करीबन 1000 मैसेज भेजे। ब्वॉयफ्रेंड इतना तंग हो गया कि उसने कोर्ट का रुख किया जिसके बाद महिला को सजा सुनाई गई।

इंगलैंड में एक महिला को कोर्ट ने इसलिए सजा सुनाई क्योंकि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को मैसेज भेजकर तंग कर डाला। महिला का नाम मिशैल फेल्टन (28) है। उस पर आरोप है कि वो एक दिन में करीबन 150 मैसेज करके अपने ब्वॉयफ्रेंड रियान हार्ले को तंग करती थी। ऐसा कर-करके उसने रियान को 1000 मैसेज भेज दिए थे। लड़का मिशैल की हरकत से इतना तंग आ गया था कि उसने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने केस की गंभीरता को देखते हुए उसे सजा सुनाई।

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, रियान से वह पूछती थी – “तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे, मैं तुमसे प्यार करती हूँ, क्या हम आज मिलने वाले हैं, क्या हम बाहर जाएँगे…आदि-आदि।” इन्हीं संदेशों से तंग आकर रियान ने कोर्ट में कहा कि मिशैल उसे इतना परेशान करती है कि अब उसे आत्महत्या के ख्याल आने लगे हैं।

रियान ने बताया कि फेल्टन उसे कंट्रोल करती थी और हमेशा लड़ती थी। रिपोर्ट बताती हैं कि एक बार लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि रियान ने मिशैल की उंगलियाँ तक तोड़ दी थीं। वहीं मिशैल ने भी रियान को धक्का मारा था।

रियान के अनुसार, इन्हीं हरकतों के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हुए। मगर कुछ ही दिन में मिशैल ने उसे 1000 के करीब मैसेज और कॉल कर दिए। इसके अलावा वह उसके घर तोहफे पहुँचाने लगी। उसकी इन्हीं हरकतों ने रियान को परेशान कर दिया।

वह जब मामला लेकर कोर्ट पहुँचा तो मिशैल ने अपना जुर्म कबूला। उसने कहा कि वह रियान को प्यार करती है और ब्रेकअप नहीं चाहती इसलिए उसने रियान के दूर होने के बाद लगातार मैसेज किए। वहीं रियान ने कहा कि मिशैल की हरकतों से वो बहुत असहज है। वह अब उसके कॉन्टैक्ट में नहीं रहना चाहता।

हालातों को देखते हुए कोर्ट ने मिशैल को रियान से 18 महीने एकदम दूर रहने को कहा। इसके अलावा उसके ऊपर करीबन 5000 रुपए का फाइन और 39000 रुपए विक्टिम सरचार्ज के रूप में देने के लिए भी कहा गया। कोर्ट ने मिशैल को 1 हफ्ते के लिए रिहैब में भेजने का भी आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऐसा मामला चीन से आया था जहाँ महिला ने ब्रेकअप के बाद 1000 किलो प्याज BF को भिजवाया था। लड़की का कहना था ब्रेकअप के बाद वो रोई है इसलिए उसके ब्वॉयफ्रेंड को भी रोना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने की थी आतंकी याकूब मेमन के लिए दया की माँग’: सैयद मुज़फ्फर हुसैन के हस्ताक्षर वाला पत्र वायरल, नेता ने ‘फर्जी’...

मुंबई से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी सैयद मुज़फ्फर हुसैन ने याकूब मेमन की दया याचिका पर अपने हस्ताक्षर वाले पत्र को फर्जी बताते हुए FIR दर्ज करवाई है।

हिंदू महिला के टुकड़े-टुकड़े करने वाला गुलामुद्दीन मुंबई से गिरफ्तार: ‘गफ्फार’ नाम की फर्जी ID लेकर नेपाल हो रहा था फरार, पुलिस ने रेलवे...

अनीता चौधरी हत्या का मुख्य आरोपित गुलामुद्दीन नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे मुंबई से दबोच लिया। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -