पंजाब के मोहाली में ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ समूह के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी साजिश थी कि त्योहार के दिनों में पंजाब में आतंकी हमले कर के माहौल को खराब किया जाए। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने खुद ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है। SAS नगर पुलिस के CIA स्टाफ ने इस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है।
इन आतंकियों का संबंध पाकिस्तान में बैठे सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के साथ हैं। रिंदा ही BKI नामक आतंकी संगठन का संचालन करता है। ये सब मिल कर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। ड्रोन के माध्यम से ये आतंकी पाकिस्तान से हथियार मँगाते थे। इसके बाद पंजाब में इसकी सप्लाई करवाते थे। पुलिस ने 6 विदेशी पिस्टल और 275 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया है। उनसे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार कहाँ और किन्हें डिलीवर किए जाने थे।
पंजाब के रास्ते भारत-पाकिस्तान सीमा में तस्करी कोई नई बात नहीं है। तरनतारन में बॉर्डर पर चीनी ड्रोन को 407 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस और BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने मिल कर इस ड्रोन और इसके साथ आ रहे ड्रग्स को पकड़ने में कामयाबी पाई। अमरकोट सेक्टर में BOP तारा सिंह पर शनिवार (28 अक्टूबर, 2023) को सुबह 6:15 बजे ड्रोन के घुसने की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद खालड़ा थाने की पुलिस और BSF की 103वीं बटालियन ऑपरेशन में जुट गईं।
Module was backed by #Pak based terrorist Harvinder Rinda who was providing logistical support with the help of ISI
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 28, 2023
Recovery: 6 pistols & 275 live cartridges@PunjabPoliceInd is committed to maintain peace and harmony in the state as per the vision of CM @BhagwantMann (2/2)
फिर खेत से एक छोटे से चीन निर्मित ड्रोन को बरामद किया गया। वहीं BKI मॉड्यूल की बात करें तो इसके आतंकियों को टारगेट किलिंग का टास्क भी दिया गया था। पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI भी इनकी मदद कर रही थी। इन्हें पाकिस्तान से लगातार लॉजिस्टिक्स सपोर्ट दिया जा रहा था। बता दें कि इसी महीने मोहाली में ही 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उस मॉड्यूल को रिंदा के साथ-साथ अमेरिका में बैठा गैंगस्टर हैप्पी पासिया मिल कर चला रहे थे।