Wednesday, May 22, 2024
Homeराजनीति'हर-हर मोदी' से गूँजा भारत का सबसे स्वच्छ शहर, गणेश मंदिर से शुरू होकर...

‘हर-हर मोदी’ से गूँजा भारत का सबसे स्वच्छ शहर, गणेश मंदिर से शुरू होकर 1.5 km चला प्रधानमंत्री का रोडशो: रानी अहिल्याबाई होल्कर को दी श्रद्धांजलि

"मध्य प्रदेश इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। मैं बीते दिनों एमपी के अलग अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूँ, आशीर्वाद प्राप्त किए हैं। जो भरोसा, जो विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो अद्भुत है।"

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में रोड शो किया। इस रोड शो में जनता हर तरफ उमड़ पड़ी। हर तरफ से मोदी-मोदी की आवाज आ रही थी। हर तरफ भगवा लहरा रहा था। पीएम मोदी के इस रोड शो के दौरान मानों इंदौर ने भगवा चादर ओढ़ ली हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये रोड शो करीब डेढ़ किमी लंबा रहा, जो बड़े गणेश मंदिर से राजबाड़ा तक चला

प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की रोड शो की तस्वीरें

दरअसल, मध्य प्रदेश में बुधवार (15 नवंबर 2023) को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। उससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इंदौर में रोड शो किया। ये रोड शो काफी लंबा रहा और इंदौर की बड़ी आबादी इस रोड शो में शामिल हुई दिखी। आखिर लोग इस रोड शो में शामिल क्यों न हो, लंबे समय से भाजपा के गढ़ रहे इंदौर में खुद प्रधानमंत्री का रोड शो करना ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में इंदौर के लिए खास जगह है। प्रधानमंत्री ने रानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “इंदौर की ये झलकियाँ शहर के प्रति भाजपा के मजबूत लगाव को उजागर करती हैं। चुनावों में भाजपा के लिए वोट कॉन्ग्रेस की वोटबैंक राजनीति के विपरीत, निरंतर प्रगति के लिए वोट है।”

इससे पहले, उन्होंने शाजापुर में रैली को संबोधित किया था। उन्होंने शाजापुर में कहा, “मध्य प्रदेश इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। मैं बीते दिनों एमपी के अलग अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूँ, आशीर्वाद प्राप्त किए हैं। जो भरोसा, जो विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो अद्भुत है।” पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी करना चाहेगी। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी मुख्यमंत्री रहते हुए पूरी ताकत से पार्टी को लीड किया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ध्वस्त कर दिया जाएगा आश्रम, सुरक्षा दीजिए’: ममता बनर्जी के बयान के बाद महंत ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, TMC के खिलाफ सड़क पर...

आचार्य प्रणवानंद महाराज द्वारा सन् 1917 में स्थापित BSS पिछले 107 वर्षों से जनसेवा में संलग्न है। वो बाबा गंभीरनाथ के शिष्य थे, स्वतंत्रता के आंदोलन में भी सक्रिय रहे।

‘ये दुर्घटना नहीं हत्या है’: अनीस और अश्विनी का शव घर पहुँचते ही मची चीख-पुकार, कोर्ट ने पब संचालकों को पुलिस कस्टडी में भेजा

3 लोगों को 24 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें Cosie रेस्टॉरेंट के मालिक प्रह्लाद भुतडा, मैनेजर सचिन काटकर और होटल Blak के मैनेजर संदीप सांगले शामिल।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -