भारत वर्ल्ड कप का फाइनल क्या हारा, लोग इस पर राजनीति करने लगे। कॉन्ग्रेस पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम इसमें जबरन घसीट कर उन्हें ‘पनौती’ बताना शुरू कर दिया। पीएम मोदी भी रविवार (19 नवंबर, 2023) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने पहुँचे थे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी भी उन्होंने ही हैंडओवर की। उन्हें दर्शकों के बीच बैठे हुए देखा गया। इसीलिए, बिना सर-पैर की लॉजिक के बात करने वाला वामपंथी-इस्लामी गिरोह उन्हें निशाना बनाने लगा।
कॉन्ग्रेस की रागिनी नायक ने कहा, “किसने कहाँ था मुँह उठा कर पहुँच जाओ। नाम तो पहले से ही था पनौती।”
किसने कहा था मुँह उठा के स्टेडियम भी पहुँच जाओ 🙄
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) November 19, 2023
नाम तो पहले से ही था #Panauti 😠
‘Amock’ नाम के एक अन्य कॉन्ग्रेस समर्थक ने लिखा, “भारत मैच हारा क्योंकि इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस नाम में कुछ पनौती है। अगर मैच वानखेड़े में होता फिर हम ये मैच जीत जाते।” साथ ही उसने संजय राउत की तस्वीर शेयर की। बता दें कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के राज्यसभा सांसद ने वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने वानखेड़े की तुलना लॉर्ड्स से की।
India lost the World Cup final because the match was at Narendra Modi Stadium.
— Amock (@Politics_2022_) November 20, 2023
There is something #Panauti in the name, if match was at Wankhede Stadium we would have won the trophy.
-Sanjay Raut brutally trolled going with the trend of Panauti pic.twitter.com/IfBmWEv97i
उन्होंने दावा किया कि भाजपा पर्दे के पीछे से साजिश रच रही थी कि दुनिया भर में ये सन्देश जाए कि नरेंद्र मोदी के कारण भारत वर्ल्ड कप जीत गया, लेकिन भारत की हार हो गई। उन्होंने मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को न बुलाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नहीं बुलाया गया लेकिन छिटपुट नेताओं को बुला लिया गया।
#WATCH मुंबई: ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "…हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 मैच अच्छे से खेले लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि… pic.twitter.com/i4HELGJSIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया हैंडलों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक दावे करते हुए उन पर भारत की हार का ठीकरा फोड़ दिया:
India hasn't won a single ICC Trophy ever since #Panauti took over in 2014.
— Rahul Mukherji (@RahulMukherji5) November 20, 2023
The next ICC tourney is the T20 World Cup scheduled for June'24.
If you're a true fan of Indian cricket, you know what needs to be accomplished by May 2024.
Over to you….. pic.twitter.com/RzeBL9PkkX
Yesterday was The Black day in history for Indian Cricket because of #PanautiModi
— Manakdeep Singh Kharaud (@Iam_MKharaud) November 20, 2023
A #Panauti is always a Panauti.
When, Where that doesn't matter.#पनौती_मोदी pic.twitter.com/lo0hnfY0m7
If #Panauti had a face 💩 pic.twitter.com/9MwL8opoXo
— Dr khatra ڈاکٹر خترا 😉 (@dumbitpatra12) November 20, 2023
प्रियंवदा नाम के एक अन्य कॉन्ग्रेस के वॉलंटियर ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर तक 3 विकेट पर 51 रन था, फिर ये हुआ।” उसने दर्शकों की दीर्घा में बैठे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर की। साथ ही ‘पनौती’ वाला हैशटैग भी लगाया।
Australia were 51/3 until 9 overs
— Priyamwada (@PriaINC) November 19, 2023
Then
This happened 👇#Panauti pic.twitter.com/raDB5V27X9
वहीं कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने ये आरोप भी लगाया कि पीएम मोदी ने पैट कमिंस का अपमान किया। बता दें कि विजेता ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही ट्रॉफी सौंपी। आरोप लगाया जा रहा कि वो ट्रॉफी देकर चले गए और उनका अपमान किया। हालाँकि, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों से मिले और उन सबसे हाथ भी मिलाया। वहीं कुछ ने दावा किया कि 1983 में जब भारत वर्ल्ड कप जीता तो इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री थीं और 2011 में मनमोहन सिंह, जबकि 2023 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते ट्रॉफी नहीं आई।
ऐसे अजीब-अजीब कुतर्क किए जा रहे हैं। जबकि सच्चाई ये है कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बेहतर खेली और उसे जीत मिली, भारतीय टीम के मुकाबले उनकी रणनीति बेहतर रही।