Sunday, June 30, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनचेन्नई पुलिस के सामने हाजिर हुआ साउथ सिनेमा का 'विलेन' मंसूर अली खान, हिरोइन...

चेन्नई पुलिस के सामने हाजिर हुआ साउथ सिनेमा का ‘विलेन’ मंसूर अली खान, हिरोइन तृषा के लिए कहा था- उठाकर बेडरूम में ले जाऊँगा…

इससे पहले मंसूर अली खान ने अपने इस विवादित बयान की चारों तरफ आलोचना होने के बाद भी माफ़ी माँगने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं क्या कोई ऐसा आदमी दिखता हूँ जो माफ़ी माँगूँगा।

अभिनेत्री तृषा कृष्णन के बारे में अश्लील टिप्पणियाँ करने वाले तमिल अभिनेता मंसूर अली खान चेन्नई में पुलिस के सामने पेश हुए हैं। इससे पहले उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। उन्होंने पहले पेश होने से मना किया था लेकिन याचिका ख़ारिज हो जाने के बाद पहुँच गए।

बता दें कि मंसूर अली खान पर तृषा कृष्णन पर अश्लील टिप्पणी करने के कारण मामला दर्ज हुआ था। खान ने तृषा कृष्णन के साथ हाल ही में आई लियो फिल्म में काम किया था। जिसके पश्चात उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह टिप्पणियाँ की थी।

मंसूर अली खान ने कहा था, “मुझे जब मालूम हुआ कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूँ तो मुझे लगा कि यह एक बेडरूम सीन होगा। मुझे लगा कि मैं फिल्म में तृषा को उठाकर बेडरूम में ले जाऊँगा जैसा मैंने और भी कई अभिनेत्रियों के साथ पहले फिल्मों में किया है। मैंने पहले भी कई रेप सीन किए हैं और मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया।”

मंसूर अली खान ने अपने इस विवादित बयान की चारों तरफ आलोचना होने के बाद भी माफ़ी माँगने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं क्या कोई ऐसा आदमी दिखता हूँ जो माफ़ी माँगूँगा। उन्होंने मीडिया के इस खबर के कवरेज पर भी तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मेरी और तृषा की फोटो बराबर में लगा कर चलाई गईं जैसे हम दूल्हा-दुल्हन हों।

मंसूर अली खान ने यह भी दावा किया था कि उनके इस बयान के चलते जो प्रतिबंध लगाया गया है वह गलत है। उन्होंने तमिल लोगों को अपने साथ बताया था। उनके खिलाफ चेन्नई के एक महिला थाने में FIR दर्ज की गई थी।

पुलिस ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया था जिसमें उन्होंने पहले जाने मना कर दिया था। खान ने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। इसके साथ ही उन्होंने एक न्यायालय के सामने अंतरिम जमानत के लिए भी याचिका लगाई थी। हालाँकि उसमे कुछ कमियों की वजह से याचिका वापस ले ली गई थी। अब यह जानकारी सामने आई है कि वह पुलिस के सामने पेश हो गए हैं।

तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान को एक नीच इंसान बताया था। उनकी लियो फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कंगराज ने भी आलोचना की थी।

गौरतलब है कि उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु के डीजीपी को निर्देश दिया था। उन पर यौन शोषण और महिलाओं को अपमानित करने वाला बयान देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वीडियो में देखिए पश्चिम बंगाल की ‘शरिया अदालत’, भीड़ के सामने महिला को जमीन पर पटक कर पीटता ताजेमुल उर्फ़ JCB: भाजपा बोली –...

आरोपित की पहचान ताजेमुल के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोग JCB नाम से बुलाते हैं। वो 'त्वरित न्याय' देने के लिए जाना जाता है, उसकी नज़र में पुलिस-कोर्ट की कोई हैसियत नहीं।

संविधान का करो संशोधन, और ज्यादा आरक्षण के लिए कोर्ट की लगाई 50% सीमा हटाओ, जाति जनगणना भी हो: कॉन्ग्रेस

जयराम रमेश ने कहा है कि आरक्षण की सीमा को 50% से बढाकर उसे संविधान की नवीं अनुसूची में डालना पर्याप्त नहीं है क्योंकि देश के कोर्ट इसकी समीक्षा कर सकते हैं और इस पर रोक लग सकती है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -