Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय1 लाख रोहिंग्याओं को बांग्लादेश भेज रहा ऐसी जगह जिसके चारों ओर है पानी...

1 लाख रोहिंग्याओं को बांग्लादेश भेज रहा ऐसी जगह जिसके चारों ओर है पानी ही पानी

मानवाधिकार समूहों ने बांग्लादेश की इस योजना पर चिंता व्यक्त की है, क्योंकि द्वीप दूरस्थ है और चक्रवात से तबाही का ख़तरा है। कई शरणार्थी सरकार के इस क़दम का विरोध कर रहे हैं, जिससे नए संकट के पैदा होने की आशंका है।

रोहिंग्याओं को बांग्लादेश अपने तट से दूर एक बाढ़ग्रस्त द्वीप पर भेजना शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि कई हजार शरणार्थी इसके लिए तैयार भी हो गए हैं। बांग्लादेश के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कॉक्स बाज़ार में स्थित शरणार्थी शिविरों में भारी भीड़ का हवाला दे बांग्लादेश करीब 1,00,000 शरणार्थियों को यहॉं से भेजना चाहता है। फ़िलहाल, शरणार्थी शिविरों में म्यामांर से आए 10 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं।

ख़बर के अनुसार, कॉक्स बाज़ार में स्थित राहत और प्रत्यावर्तन आयोग के प्रमुख महबूब आलम तालुकर ने कहा, “हम अगले महीने की शुरुआत तक पुनर्वास शुरू करना चाहते हैं।” उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर्स को बताया, “शरणार्थियों को विभिन्न चरणों में स्थानांतरित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमारे अधिकारी उन शरणार्थियों की सूची तैयार कर रहे हैं जो वहाँ जाने के इच्छुक हैं।” अधिकारी ने बताया कि शनिवार तक 7,000 शरणार्थियों ने वहाँ स्थानांतरित होने की सहमति दी थी। ख़बर के अनुसार, चार बच्चों के 50 वर्षीय पिता नूर हुसैन ने कहा, “मैं जाने के लिए तैयार हूँ। यहाँ (लेडा शिविर में) बहुत भीड़भाड़ है। भोजन और आवास की समस्याएँ हैं।”

फ़िलहाल, इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन, बांग्लादेशी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में एक प्रतिनिधिमंडल द्वीप का दौरा करेगा। वहीं, कुछ मानवाधिकार समूहों ने बांग्लादेश की इस योजना पर चिंता व्यक्त की है, क्योंकि द्वीप दूरस्थ है और चक्रवात से तबाही का ख़तरा है। इसके अलावा, कई शरणार्थी सरकार के इस क़दम का विरोध कर रहे हैं, जिससे किसी नए संकट के पैदा होने की आशंका है।

जनवरी में दौरा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक मानवाधिकार अन्वेषक ने कहा कि अगर रोहिंग्याओं को द्वीप पर ले जाया जाता है तो उनके जीवन को ख़तरा हो सकता है। म्यांमार में मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष संबंध यांगहे ली ने कहा, “मेरी यात्रा के बाद भी कई चीजें हैं जो मेरे दौरे के बाद भी अज्ञात हैं, उनमें से प्रमुख यह है कि द्वीप वास्तव में रहने योग्य है या नहीं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -