Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'हिन्दू समाज की भावनाएँ आहत हुईं': अमेरिका में मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद...

‘हिन्दू समाज की भावनाएँ आहत हुईं’: अमेरिका में मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा – तुरंत कीजिए कार्रवाई

अमेरिका में कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने की सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (कांसुलेट) ने कड़ी निंदा की है। कांसुलर ने कहा कि इससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है।

अमेरिका में कैलिफोर्निया के नेवार्क के स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने की सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (कांसुलेट) ने निंदा की है। कांसुलेट ने शनिवार (23 दिसंबर 2023) को कहा कि इस घटना से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है।

सैन फ्रांसिस्को के कांसुलेट जनरल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी नारों और भित्ति चित्रों (Graffiti) से बिगाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएँ आहत हुई हैं। हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से जल्द से जल्द जाँच करने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई के लिए कहा है।”

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध खालिस्तानी समर्थकों ने कथित तौर पर कैलिफोर्निया के नेवॉर्क स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों को चित्रों और नारों से पोत कर उसका स्वरूप बिगाड़ दिया था। मंदिर की दिवार पर अंग्रेजी में ‘शहीद भिंडरावाला’ और ‘मोदी टेररिस्ट’ लिखा गया था। यहीं नहीं, मंदिर के बोर्ड पर भी काली स्याही से खालिस्तान लिखा गया था।

स्वामीनारायण मंदिर के प्रवक्ता अभिषेक रावल के मुताबिक, मंदिर में तोड़फोड़ और उसका उसका रूप बिगाड़ने की ये घटना गुरुवार (21 दिसंबर 2023) रात हुई थी। इसका पता शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) को चला।मंदिर प्रशासन इसे देखकर सकते में आ गया। दरअसल, मंदिर के पास रहने वाले एक हिंदू ने सबसे पहले मंदिर के इमारत की बाहरी दीवार पर काली स्याही से हिंदू और भारत विरोधी नारे लिखे देखे थे।

नेवॉर्क पुलिस मंदिर को निशाना बनाने की इस घटना की जाँच कर रही है। पुलिस मंदिर के पड़ोस के घरों में लगे सर्विलांस कैमरों के फुटेज की भी जाँच कर रही है। इस मसले को लेकर नेवॉर्क शहर के पुलिस कप्तान जोनाथन अर्गुएलो का कहना है कि ग्रैफिटी को देखते हुए लगता है कि ये जानबूझ कर लक्षित निशाना बनाया गया है। नेवॉर्क पुलिस इसकी गहनता से जाँच की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा, “नेवॉर्क पुलिस और समुदाय का सदस्य होने के नाते में इस तरह की वारदात से हम बेहद दुखी हैं। हम सोचते हैं कि वे बेअक्ल हैं। हमें ये कतई स्वीकार नहीं है। हम यहाँ नेवॉर्क में उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं आज ये पक्का कर रहा हूँ कि हम इन हालात को कितनी संजीदगी से ले रहे हैं और हम इस मसले की पूरी तरह से संवेदनशीलता और बेहद सावधानी से जाँच करेंगे।”

ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप भारत लगाया है। इसके तहत उसने चेक गणराज्य से निखिल गुप्ता नाम के एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। अभी दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में खालिस्तान को लेकर चिंता जाहिर की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -