कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हिंदू दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश नाम का यह दुकानदार हनुमान चालीसा बजा रहा था। घटना रविवार (17 मार्च 2024) की है। व्यापारियों की एकजुटता के बाद पुलिस ने इस मामले में 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, 3 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक एंगल को खारिज किया है।
कथित तौर पर ‘अजान’ के समय अपनी दुकान में ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर मुकेश की पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बेंगलुरु के नगराथपेट इलाके की है। यहाँ सिद्दन्ना लेआउट के पास मुकेश की मोबाइल शॉप है।
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम लगभग 6 बजे मुकेश अपनी दुकान में म्यूजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा सुन रहे थे। इसी दौरान करीब आधा दर्जन युवक उनकी दुकान पर पहुँच गए। उन्होंने अजान का वक्त बताते हुए मुकेश से हुनमान चालीसा बंद करने को कहा। मुकेश ने इससे इनकार किया तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
कथित तौर पर बहस के बाद इन लोगों ने मुकेश की पिटाई कर दी। यह लड़ाई दुकान से बाहर निकल कर सड़क तक पहुँच गई। झगड़े में मुकेश के कपड़े भी फट गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हनुमान चालीसा बंद करवाने आए युवकों को आक्रामक अंदाज में हाथों के इशारे करते देखा जा सकता है।
𝐀 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮 𝐧𝐚𝐦𝐞𝐝 𝐌𝐮𝐤𝐞𝐬𝐡 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐭𝐭𝐚𝐜𝐤𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐚 𝐌𝐮𝐬𝐥𝐢𝐦 𝐦𝐨𝐛 𝐢𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐨𝐛𝐢𝐥𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐩 𝐢𝐧 𝐍𝐚𝐠𝐚𝐫𝐭𝐡𝐩𝐞𝐭, 𝐁𝐚𝐧𝐠𝐚𝐥𝐨𝐫𝐞, 𝐟𝐨𝐫 𝐩𝐥𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐧𝐮𝐦𝐚𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐢𝐬𝐚.
— Girish Bharadwaj (@Girishvhp) March 18, 2024
Freedom of Religion only for minorities?… pic.twitter.com/ZxgHPuwiLd
मुकेश ने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि हमलावर अक्सर उनसे पैसे माँगा करते थे। पैसे देने से मना करने पर उन सभी ने बदला लेने की नीयत से हमला किया। पुलिस के अनुसार 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सुलेमान, शाहनवाज और रोहित के तौर पर बताई गई है। ऑपइंडिया को पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक वजह नहीं है। पीड़ित और आरोपित पहले से परिचित हैं।
Karnataka | An altercation occurred between a group of people and a shopkeeper last evening during 'Azaan' time when a shopkeeper played a song loudly near Siddanna Layout, in Bengaluru. A few Muslim youths questioned him, and an argument ensued, leading to them hitting the…
— ANI (@ANI) March 18, 2024
एशियानेट की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश को सिर में एक स्पीकर से मारा गया है, जिससे उन्हें चोटें आईं हैं। कथित तौर पर घटना के बाद पुलिस मुकेश की शिकायत पर FIR दर्ज करने से बच रही थी। लेकिन जब इसके विरोध में व्यापारी एकजुट हो थाने के आगे जमा हो गए तो पुलिस को केस दर्ज करनी पड़ी।