प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (27 मार्च, 2024) को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के गोवा प्रभारी दीपक सिंगला के ठिकानों पर छापेमारी की है। ED ने इसी के साथ पंजाब के वर्तमान आबकारी कमिश्नर वरुण रूजम के घर चंडीगढ़ में भी छापा मारा।
माना जा रहा है कि ED ने दीपक सिंगला के यहाँ यह छापेमारी दिल्ली शराब घोटाला मामले में की है। इसी मामले में दिल्ली के CM केजरीवाल गिरफ्तार हुए हैं। जिन दीपक सिंगला के यहाँ ED ने छापेमारी की है वह दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। वह दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी भी हैं। वह पार्टी के गोवा और महाराष्ट्र के प्रभारी हैं।
#WATCH | The Enforcement Directorate is conducting raids at multiple locations in Delhi and NCR among places including the residence of AAP leader Deepak Singla: Sources pic.twitter.com/Q1pJ34Ms7r
— ANI (@ANI) March 27, 2024
बताया जा रहा है कि सिंगला पर उनके गोवा कनेक्शन को लेकर ही छापेमारी की गई है। शराब घोटाले में ED ने कहा है कि दिल्ली में शराब नीति में की गई गड़बड़ी से जो पैसे मिले वह गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार में लगाए गए। बताया गया है सिंगला गोवा में AAP के चुनाव प्रभारी थे इसीलिए उन पर यह जाँच हो रही है।
दीपक सिंगला द्वारा 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास ₹10 करोड़ की संपत्ति है। उनके ऊपर ₹250 करोड़ से अधिक का कर्ज भी था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास दिल्ली में मिठाई की दुकानें हैं।
सिंगला से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव पर भी ED ने छापेमारी की थी। यादव गुजरात के प्रभारी हैं। सिंगला के अलावा ED ने चंडीगढ़ में पंजाब के कर एवं आबकारी कमिश्नर वरुण रूजम के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। उनके ऊपर यह छापेमारी की गुआवा ऑर्चर्ड मामले में की गई है। बताया गया है कुछ लोगों ने पंजाब सरकार से अधिक मुआवजा लेने के लिए एक जमीन पर अमरुद के पेड़ लगाए और इससे सरकार को ₹130 करोड़ का चूना लगा।
गौरतलब है कि यह छापेमारियाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद हो रही हैं। अरविन्द केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के सामने अपनी गिरफ्तारी और ED को मिली रिमांड को लेकर याचिका दायर की है। इस मामले पर सुनवाई हो रही है।