लोकसभा चुनाव 2024 में लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़े एनडीए में ही रहेंगे। लोजपा-रामविलास को एनडीए के टिकट बंटवारे में 5 सीटें मिली थी, जिसके बाद रालोजपा ने तेवर दिखाए थे। थे हालाँकि अब लोजपा-रामविलास ने अपने कोटे की सभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, तो रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा है कि वो एनडीए का ही हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही उनके नेता हैं और वो एनडीए से अलग नहीं हो रहे हैं।
लोजपा-रामविलास ने घोषित किए 5 उम्मीदवारों के नाम
इस बीच, चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के पाँच उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। एनडीए में सीट बंटवारे में चिराग पासवान को पाँच सीट मिली थी। इनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया और जमुई शामिल है। लोजपा-रामविलास की सीटों पर परिवार के 2 सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। खुद चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, तो उनके जीता अरुण भारती चिराग पासवान की सीट जमुई से मैदान में हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए निम्न प्रत्याशियों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है :@iChiragPaswan @ANI pic.twitter.com/XZTZsuUU3L
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 30, 2024
इस लिस्ट में सांसद वीणा देवी का भी नाम है, उन्हें फिर से वैशाली में मौका मिला है। वैसे, चिराग पासवान वीणा देवी को लेकर खुले मंच से यह बात कहते रहे हैं कि गद्दारों को मौका नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने वीणा को मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में खगड़िया से राजेश वर्मा और समस्तीपुर से शांभवी चौधरी का नाम है। शांभवी चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं।
पशुपति पारस के तेवर पड़े ढीले, एनडीए में ही रहेंगे
एक तरफ चिराग पासवान ने अपने उम्मीजवारों की घोषणा कर दी है, तो दूसरी तरफ पशुपति पारस के भी तेवर ढीले पड़ते दिख रहे हैं। पशुपति पारस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। पीएम मोदी हमारे नेता है। उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतेगा और तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi
बता दें कि एनडीए में एक भी सीट न मिलने के बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई। हमें एक भी सीट नहीं दी गई।’ इस्तीफा देने के पहले तक पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे। हालाँकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वो और उनकी पार्टी एनडीए में ही रहेगी।