Sunday, September 29, 2024
HomeराजनीतिAAP का सच दिखाने के लिए दिल्ली भाजपा ने शुरू किया 'शराब से शीशमहल'...

AAP का सच दिखाने के लिए दिल्ली भाजपा ने शुरू किया ‘शराब से शीशमहल’ अभियान, अरविंद केजरीवाल के समर्थन में AAP नेताओं का सामूहिक उपवास

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का मॉडल दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो राजमहल जिसमें अरविंद केजरीवाल रहते हैं, उसे जनता की गाढ़ी कमाई से बनाया गया है।

दिल्ली में शराब घोटाले और अरविंद केजरीवाल के नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास का सच दिखाने के लिए प्रदेश भाजपा ने ‘शराब से शीशमहल’ अभियान शुरू किया है। इस दौरान AAP के आरोपित नेताओं की तस्वीर के साथ शराब की बोतलों के कटआउट लगाए गए। साथ ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर जो खर्च किया गया, उसका हिसाब-किताब भी वहाँ अंकित किया गया था। संजय मयूख और बाँसुरी स्वराज ने दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ इस मॉडल के साथ सेल्फी ली।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का मॉडल दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो राजमहल जिसमें अरविंद केजरीवाल रहते हैं, उसे जनता की गाढ़ी कमाई से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता लाल किला या क़ुतुबमीनार देख सकती है, अक्षरधाम मंदिर देख सकते हैं, कर्तव्य पथ देख सकती है, लेकिन अपने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार का राजमहल नहीं देख सकती क्योंकि वहाँ भीतर जाने की इजाजत जनता को नहीं है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटा है, इसीलिए भाजपा ‘शराब से शीशमहल’ की कहानी दिखा रही है जो AAP के भ्रष्टाचार की कहानी है और इसके दोषी अरविंद केजरीवाल हैं। भ्रष्टाचार के इस मॉडल के साथ लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए। साथ ही वहाँ ‘रंग दे बसंती चोला’ गाना भी बजाया गया। वहाँ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की। बाँसुरी स्वराज ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो जन-औषधि केंद्र के जरिए कम दाम में दवाइयाँ बाँटते हैं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं जिनके राज में फर्जी दवाइयाँ बाँटी जाती है, फर्जी टेस्ट होते हैं।

उन्होंने इस दौरान मोहल्ला क्लिनिक्स पर भी निशाना साधा। उधर AAP ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में रविवार (7 अप्रैल, 2024) को ही सामूहिक उपवास का ऐलान किया था। देश भर से लोगों को सामूहिक उपवास करते हुए तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया। इस दौरान हाल ही में जेल से निकले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा के ‘400 पार’ नारे पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ सीटें पाकिस्तान से, कुछ बांग्लादेश से, कुछ श्रीलंका से और कुछ अफगानिस्तान से भी आ जाती।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -