पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा की घटनाएँ सामने आई हैं। बीरभूम में भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्टॉल तोड़ दिया, दुर्गापुर में कहा है कि उनके पोलिंग एजेंटों को बाहर कर दिया गया। अजीब बात ये है कि ये झड़पें केवल टीएमसी और बीजेपी के बीच नहीं हो रहीं बल्कि इंडी गठबंधन के दल भी आपस में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हुए हैं।
खबर है कि बंगाल में बीरभूम और कृष्णानगर में भी तृणमूल कॉन्ग्रेस और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया है। बीरभूम में बताया जा रहा है कि टीएमसी ने दावा किया है उनके कार्यकर्ता को सीपीआई (एम) वाले ने पोलिंग स्टेशन पर मारा। वहीं कृष्णा नगर में इसके उलटा है। वहाँ सीपीआई (एम) ने हिंसा के लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है।
pic.twitter.com/5kxcxHfp0k
— Earnest And Soulful (@EarnestnSoulful) May 13, 2024
.@republic#BREAKING | "Fresh violence in Bengal as voting is underway for fourth phase of Lok Sabha elections
Polling started at the eight Lok Sabha constituencies of Baharampur, Krishnanagar, Ranaghat (SC), Bardhaman Purba (SC), Bardhaman–Durgapur,…
इससे पहले बंगाल के पूर्वी बरदवान में रविवार (12 मई 2024) रात एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की घटना सामने आई थी। कार्यकर्ता की पहचान 50 साल के मिंटू शेख के तौर पर हुई थी। मिंटू की हत्या का इल्जाम भी टीएमसी ने सीपीआईएम पर ही लगाया था।
टीएमसी प्रवक्ता ने सीपीआई(एम) के लिए कहा था कि सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं को लगता है कि ये लोग इस बार चुनाव जीत जाएँगे, इसलिए हिंसा कर रहे हैं। वहीं सीपीआईएम ने तो सारे आरोपों को खारिज किया है।
Taking a page out of their 34-year reign of violence and bloodshed, CPI(M) harmads brutally killed our party worker in Ketugram.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 13, 2024
Mintu Sheikh was on his way home after election duties when he was stopped, brutally hacked and bombed to death.
After being wiped out of Bengal,… pic.twitter.com/M8inDT5WpE
याद दिला दें कि राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन राज्य स्तर पर आकर छिन्न-भिन्न होता दिखता है। कभी ममता बनर्जी खुद जनता के सामने आकर अपील करती हैं कि राज्य में कॉन्ग्रेस और सीपीआई (एम) को वोट न दिया जाए तो कभी सारे दल खुद ही एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए मिलते हैं।
चौथे चरण की वोटिंग में भी यही सब हो रहा है। सारी हिंसक घटनाओं के देखते हुए बंगाल में सुरक्षा टाइट है। मतदान वाले इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी जुटे हैं। आज सुबह 7 बजे से वहाँ बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में वोटिंग चल रही है।
चौथे चरण में 9 बजे तक वोटिंग
लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इनमें तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।
#LokSabhaElections2024 | 10.35% voter turnout recorded till 9 am, in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Andhra Pradesh 9.05%
Bihar 10.18%
Jammu And Kashmir 5.07%
Jharkhand 11.78%
Madhya Pradesh 14.97%
Maharashtra 6.45%
Odisha 9.23%
Telangana 9.51%
Uttar Pradesh 11.67%
West Bengal… pic.twitter.com/tmtjV4Aluw
7 बजे से शुरू हुई वोटिंग का आँकड़ा यदि 9 बजे तक में देखें तो पता चलता है कि आंध्र प्रदेश में 9.05% वोट डले, बिहार में 10.18%, जम्मू-कश्मीर में 5.07%, झारखंड में 11.78 फीसदी, मध्य प्रदेश में 14.97%, महाराष्ट्र में 6.45 %, ओडिशा में 9.23%, तेलंगाना में 9.51% उत्तर प्रदेश में 11.67% और बंगाल में 15.24%।