Saturday, December 21, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेकसलीम डाल रहा था 8वीं बीवी पर वेश्यावृत्ति का दबाव, विरोध करने पर बेरहमी...

सलीम डाल रहा था 8वीं बीवी पर वेश्यावृत्ति का दबाव, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा, फिर तीन तलाक: तमंचा लेकर भी धमकाया, मुरादाबाद में केस दर्ज

8वाँ निकाह उसने धोखाधड़ी और जालसाजी से किया था। निकाह के थोड़े समय बाद से ही सलीम अपनी बीवी को आए दिन पीटने लगा। अपने अम्मी-अब्बा की गरीबी को देखते हुए पीड़िता ने कुछ दिनों तक चुपचाप सब सहन किया।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहाँ पीड़िता ने अपने शौहर पर 8 निकाह करने व खुद को देह व्यापार पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। शिकायत में आरोपित शौहर के अन्य परिजनों पर भी पीड़िता को प्रताड़ित किए जाने का जिक्र है। घटना शुक्रवार (17 मई 2024) की है। शुक्रवार (31 मई 2024) को मामले की शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

यह मामला मुरादाबाद जिले के थानाक्षेत्र मझोला का है। यहाँ शुक्रवार को एक पीड़िता ने अपने शौहर सलीम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने बताया है कि 6 साल पहले उसका निकाह मुरादाबाद के ही कटघर इलाके में रहने वाले सलीम से हुआ था। निकाह के बाद महिला को पता चला कि उस से पहले भी सलीम 7 निकाह कर चुका था। 8वाँ निकाह उसने धोखाधड़ी और जालसाजी से किया था। निकाह के थोड़े समय बाद से ही सलीम अपनी बीवी को आए दिन पीटने लगा। अपने अम्मी-अब्बा की गरीबी को देखते हुए पीड़िता ने कुछ दिनों तक चुपचाप सब सहन किया।

शिकायत में पीड़िता ने आगे बताया कि सलीम शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है। उसने अपनी बीवी को वेश्यावृत्ति के धंधे भी भी धकेलने की कोशिश की। बाहरी लड़कों को बुला कर सलीम पीड़िता को उनके साथ सोने पर मजबूर करने लगा। लड़कियों से निकाह कर के उन्हें बेचना पीड़िता ने अपने शौहर का पेशा बताया है। सलीम अपनी बीवी को आगे करके पड़ोसियों पर झूठी FIR दर्ज करवाना चाहता था। ऐसा वो पैसों की उगाही के लिए करना चाहता था। जब महिला ने ऐसा करने से मना किया तो उसकी पिटाई की गई। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

महिला के मुताबिक 5 अगस्त 2023 को सलीम ने उसे तीन तलाक दिया और घर से बाहर निकाल दिया। बेखदल और बेसहारा होने के बाद पीड़िता मुरादाबाद में ही रहने वाली अपनी मामी के घर पहुँची और जैसे-तैसे वहाँ गुजर-बसर करने लगी। 17 मई 2024 (शुक्रवार) को वह अपनी मामी के घर मौजूद थी, तभी उसका शौहर सलीम अपने भाई गुड्डू और बहनोई नईम के साथ वहाँ आ धमका। आरोप है कि इन सभी ने अपने हाथों में तमंचे ले रखे थे। इन सभी ने घर में घुस कर पीड़िता को गंदी-गंदी गालियाँ दीं और उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगे।

जब महिला ने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो सलीम, गुड्डू और नईम द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे तो आरोपत भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने पीड़िता पर तेजाब डालने की धमकी भी दी। महिला ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। इस शिकायत पर पुलिस ने सलीम, गुड्डू और नईम को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर IPC की धारा 498- A, 323, 504 और 506 के साथ ट्रिपल तलाक 2019 अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -