खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लोकसभा सांसद पद की शपथ लेने के लिए के लिए पैरोल मिल गई है। वह 5 जुलाई, 2024 को लोकसभा सांसद पद की शपथ लेगा। अमृतपाल को पंजाब के खडूर साहिब से सांसद चुना गया है। उसके पैरोल की जानकारी दूसरे खालिस्तान समर्थक सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने दी है।
सरबजीत सिंह खालसा ने बताया है कि वह अमृतपाल की शपथ के मुद्दे को लेकर स्पीकर ओम बिरला से मिले थे। स्पीकर ओम बिरला ने खालसा को यह जानकारी दी कि अमृतपाल को दिल्ली में 5 जुलाई, 2024 को शपथ दिलाई जाएगी।
बताया गया है कि अमृतपाल सिंह को 4 दिन के लिए पैरोल दी गई है। उसकी पैरोल के साथ कई शर्तें जोड़ी गई हैं। अभी अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है। इस बात की संभावना है कि उसे डिब्रूगढ़ से सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली लाया जाएगा, जहाँ उसे सांसद के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। अमृतपाल सिंह की पैरोल को लेकर पंजाब सरकार ने स्पीकर ओम बिरला को आवेदन भेजा था।
अमृतपाल सिंह को दी गई पैरोल को अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने डिब्रूगढ़ के जेल अधीक्षक को बता दिया है। अमृतपाल सिंह, पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद चुना गया था। उसने जेल से ही पर्चा भरा था और यहीं से चुनाव जीत लिया था।
अमृतपाल सिंह को UAPA मामले में डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है, वह बीते वर्ष से ही यहाँ बंद है। उसके नेतृत्व में मोहाली में एक थाने पर हमला हुआ था, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर कार्रवाई की थी। उसके कई साथी भी गिरफ्तार किए गए थे।
अमृतपाल सिंह से पहले जम्मू कश्मीर के बारामुला से सांसद चुने गए निर्दलीय अलगाववादी नेता राशिद को भी शपथ लेने की अनुमति मिली थी। इंजीनियर राशिद को भी 5 जुलाई, 2024 को शपथ दिलाई जानी है। उसे के कोर्ट ने 2 घंटे की पैरोल दी है।