पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। हालाँकि, कहा जा रहा है कि BCCI ने मन बना लिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वहाँ नहीं भेजा जाएगा, बल्कि श्रीलंका या UAE का वैकल्पिक वेन्यू के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अब चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकवाद का साया मँडरा रहा है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और वित्तीय राजधानी कही जाने वाली कराची में आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में रैलियाँ की जा रही हैं।
असल में जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी बुरहान वानी को जुलाई 2016 में भारतीय सेना ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। पाकिस्तान में उसकी ‘डेथ एनिवर्सरी’ मनाई जा रही है। बुरहान वानी हिज़्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ था, जो भारत के अलावा यूरोप, कनाडा और अमेरिका में भी प्रतिबंधित संगठन है। 8 जुलाई को वो मारा गया था, उसी दिन इस साल बदनौता गाँव में हमला कर आतंकियों ने सेना के 5 जवानों की जान ले ली। सोशल मीडिया पर उसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
‘इंडिया टुडे’ की खबर के अनुसार, बुरहान वानी को ‘शहीद’ बताते हुए 843 पोस्ट ‘X’ पर किए गए हैं। कराची, इस्लामाबाद, मुजफ्फराबाद और नीलम घाटी में 20 ऐसे लोकेशन मिले हैं, जहाँ इस आतंकवादी के समर्थन में रैलियाँ हुईं। ये इलाके ICC कैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करने वाले मैदानों से नज़दीक हैं, ऐसे में इस टूर्नामेंट पर सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। कराची में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर प्रदर्शनकारियों को भारत विरोधी नारेबाजी करते हुए देखा गया।
इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमावड़ा किया। ये जगह रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी खेल को राजनीति से दूर रखने की बातें कर के और पाकिस्तान में विराट कोहली की फैन फॉलोविंग का हवाला देकर भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने बोल रहे हैं, लेकिन वो खुद एक कट्टरपंथी रहे हैं और PoK पर पाकिस्तान के दावे का समर्थन करते हैं।
Mano ya no Mano …….. @JayShah V @MohsinnaqviC42 @BCCI V @TheRealPCB pic.twitter.com/5IO7V8JNh0
— Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) July 13, 2024
पकिस्तान के स्पोर्ट्स पत्रकार शोएब जट्ट ने भी पाकिस्तान के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें भारत से बात करनी चाहिए, बजाए बयानबाजी करने के। पाकिस्तान हर साल 8 जुलाई को ‘रेजिस्टेंस डे’ मनाता है। PoK के मुजफ्फराबाद में भी 300 से अधिक युवक बुरहान वानी की तस्वीर हाथ में लेकर प्रदर्शन करते हुए निकले। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC-AJK) ने भी इस्लामाबाद में रैलियाँ निकाली हैं। कराची स्थित आर्ट्स काउंसिल से लेकर प्रेस क्लब तक ऐसी रैलियाँ हुई हैं। हाल ही में कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर 9 श्रद्धालुओं को मार डाला था, जिसमें महिलाएँ-बच्चे भी थे।