Friday, October 18, 2024
Homeराजनीति'बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं, 2027 भी जीतेंगे': लोकसभा चुनावों के बाद हुई...

‘बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं, 2027 भी जीतेंगे’: लोकसभा चुनावों के बाद हुई पार्टी की पहली बैठक में CM योगी ने भरा जोश, कहा- वोट प्रतिशत घटा नहीं है

विपक्षी दलों के जातिवाद पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के दौरान समाज को जाति के नाम पर बाँटा गया। इसके लिए विदेशी ताकतों के जरिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया गया। बड़े पैमाने पर षडयंत्र करके सामाजिक सौहार्द्र को चोट पहुँचाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों ने राम-कृष्ण और शिव को भी कलंकित करने की कोशिश की।

लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की लखनऊ में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी ने विपक्ष के जातिवाद पर नजर रखते हुए 2027 की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कानून-व्यवस्था अब बदल चुका है। पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे। अब मनमानी नहीं चलती है।

प्रदेश नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जहाँ हम अति आत्मविश्वास में रहते हैं, लगता है कि जीत ही रहे हैं, वहाँ कई बार चोट पहुँच जाती है। इसकी वजह से विपक्ष उछलकूद कर रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है। हमने 500 वर्षों का इंतजार खत्म कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार किया है।”

उन्होंने कहा, “आप सबके सहयोग से हमने यूपी को माफियाओं से मुक्त किया है। यूपी में आज सुरक्षा का माहौल है। पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, तार हटाए जाते थे लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलती है। हमने जाति और मजहब के नाम पर कभी कोई भेदभाव नहीं किया। तकरीबन 56 लाख गरीबों को बिना किसी भेदभाव के मकान दिए हैं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ अभी से शुरू कर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीत का सिलसिला 2027 में भी जारी रखना होगा। इसके लिए आज से संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में बीजेपी का महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन और पार्षद भी है। अगर यहाँ कोई खरोंच आती है तो इसका सीधा असर विधानसभा चुनाव में पड़ेगा।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को तालमेल बैठाने को लेकर कहा, “ब्लॉक प्रमुख हो या चेयरमैन, महापौर हो या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक हो या विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा के सांसद हों या राज्यसभा के सांसद… सभी को संगठन के साथ तालमेल बनाकर काम करना होगा। संगठन जिसे तय करे, उसके साथ खड़ा होकर कमल के फूल को विजयी बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।”

विपक्षी दलों के जातिवाद पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के दौरान समाज को जाति के नाम पर बाँटा गया। इसके लिए विदेशी ताकतों के जरिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया गया। बड़े पैमाने पर षडयंत्र करके सामाजिक सौहार्द्र को चोट पहुँचाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों ने राम-कृष्ण और शिव को भी कलंकित करने की कोशिश की।

सीएम योगी ने जाति के नाम पर विद्वेष फैलाने वालों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को सावधान किया। उन्होंने कहा, “दुनिया की ताकतें जानती हैं कि अगर समाज बिखरा होगा तो आसानी से शिकार हो जाएगा, एकजुट होगा तो बड़ी-बड़ी ताकतें इसके सामने धराशायी हो जाएँगी। आपकी इस ताकत को जाति के नाम पर विभाजित करके जो पाप चुनाव के दौरान हुआ है, हमें इसको लेकर भी सावधान रहना होगा।”

उन्होंने कहा, “आज सभी के पास स्मार्टफोन हैं, लेकिन क्या कारण था कि जिस षड्यंत्र की आशंका दिखाई दे रही थी उसे अंजाम देने में विरोधी सफल हो गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। अगर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की योजनाएँ, महापुरुषों और चिंतकों को लेकर बीजेपी की उपलब्धियाँ सोशल मीडिया से वोटर्स तक पहुँचाई होतीं तो संभव है कि परिणाम कुछ और हो सकते थे।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “हालिया लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में विपक्ष को हराया था। जितना वोट परसेंट 2014, 2017 और 2022 में बीजेपी के पक्ष में था, 2024 में भी बीजेपी उतना वोट पाने में सफल रही है।” यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित प्रदेश स्तर के सारे दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब उल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

साकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -