Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजमुहर्रम के चंदा के नाम पर दुकानदारों से मारपीट, सामने आया राँची के मेन...

मुहर्रम के चंदा के नाम पर दुकानदारों से मारपीट, सामने आया राँची के मेन रोड की घटना का वीडियो: पूर्व CM बाबूलाल मरांडी बोले – दंगों की आग में झोंकने का प्रयास

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राँची मेन रोड अति संवेदनशील क्षेत्र है, पूर्व में भी ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा शहर को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया जा चुका है।

झारखंड की राजधानी राँची में मुहर्रम के चंदे के नाम पर दुकानदारों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कार्रवाई की माँग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राँची में मुहर्रम की चंदा वसूली के नाम पर गुंडों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि ऐसी घटनाओं से पूरे शहर का शांति-सौहार्द बिगड़ सकता है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राँची मेन रोड अति संवेदनशील क्षेत्र है, पूर्व में भी ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा शहर को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया जा चुका है। उन्होंने माँग की कि उक्त घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार कर मुहर्रम के चंदा वसूली में हो रही इस गुंडागर्दी को तुरंत बंद कराया जाए, साथ ही मेन रोड के सभी दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बता दें कि राँची के इस इलाके में कई मॉल और दुकानें स्थित हैं, सबसे ज़्यादा चहल-पहल भी यहीं रहती है।

CCTV वीडियो में कुछ लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। राँची पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बता दें कि अभी मुस्लिमों का पाक कहा जाने वाला मुहर्रम का महीना चल रहा है। इसे इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना माना जाता है। 7 जुलाई, 2024 को भारत में मुहर्रम शुरू हुआ, जो इसके एक महीने बाद ख़त्म होता है।

इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में घुसपैठ के कारण शिक्षा के इस्लामीकरण का मुद्दा उठाया था। उदाहरण के लिए उन्होंने 4 साल पुरानी एक खबर भी साझा की थी। तब घाटशिला के एक स्कूल में बच्चों को बांग्लादेश और पाकिस्तान का राष्ट्रगान याद करने का होमवर्क दिया गया था। बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि अपने संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फ़र्जी कागजात तैयार कर उन्हें झारखंड में बसाने वाली झामुमो-कॉन्ग्रेस गठबंधन सरकार से ऐसे संवेदनशील विषयों में कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती, इसीलिए NIA को इस मामले को देखना चाहिए। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -