अलीगढ़ में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया। दरअसल, पुलिस पशु तस्करों की तलाश में छापेमारी करने एक गाँव में पहुँची थी, वहाँ एक पुलिसकर्मी की पिस्टल जाम हो गई। पिस्टल जब एसआई चेक करने लगे, तो उससे गोली चल गई। वो गोली एसआई के पेट को चीरती हुई कॉन्स्टेबल के सिर में जा घुसी। इस हादसे में एसआई गंभीर रुप से घायल हो गए, तो कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बुलंदशहर जिले की सीमा से लगे एक गाँव में पशु तस्करों को पकड़ने के लिए चल रही छापेमारी के दौरान हुई। मृत कॉन्स्टेबल का नाम याकूब खान है, तो एसआई राजीव कुमार घायल हो गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन के अनुसार, 9 जुलाई को गोवंश तस्करी की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी। जब पुलिस को सूचना मिली कि वही तस्कर फिर से गोवंश तस्करी की कोशिश कर रहे हैं, तो स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और इलाके के दो थानों की पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए मौके पर पहुँच गई।
ऑपरेशन के दौरान रात करीब 1 बजे इंस्पेक्टर अजहर हुसैन की सर्विस पिस्टल जाम हो गई। जब वे पिस्टल को अनलॉक नहीं कर पाए तो सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने इसे अनलॉक करने की कोशिश की। जब वे पिस्टल को अनलॉक करने की कोशिश कर रहे थे, तो गलती से गोली चल गई। गोली सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के पेट से होते हुए पास में खड़े कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी।
देररात्रि गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में दबिश के दौरान पिस्टल फँस जाने पर उ0नि0 द्वारा अनलॉक करने के प्रयास में पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो उ0नि0 को पेट से घायल करते हुए पास में खड़े मु0आ0 के सिर में जा लगी, उपचार के दौरान मु0आ0 की दुःखद मृत्यु हो गई है, #SSP_Aligarh की बाइट। pic.twitter.com/Yug1WGakAy
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) July 18, 2024
दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने याकूब को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर राजीव कुमार की जान बचाने में सफल रहे, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी आँत में कई घाव थे। सर्जरी के बाद होश में आने के बाद एसआई राजीव कुमार ने पुष्टि की कि यह घटना तब हुई जब उनके सहकर्मी ने उन्हें अनलॉक करने के लिए जाम हुई पिस्तौल दी। उन्होंने कहा कि पिस्तौल से गलती से गोली चल गई और वह उनके पेट में जा लगी और फिर एसओजी कान्स्टेबल याकूब को जा लगी।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि कान्स्टेबल याकूब का पार्थिव शरीर पूरे पुलिस सम्मान के साथ उसके परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस बीच, याकूब खान का परिवार पुलिस की बात पर भरोसा नहीं कर रहा है।
The family of the deceased constable is still trying to wrap its head around the official explanation – the bullet pierced the SI's abdomen and hit constable Yakoob in the head. pic.twitter.com/QhlsBXGz6A
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 18, 2024
पीड़ित के पिता ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि गोली राजीव कुमार के पेट में घुसने के बाद याकूब के सिर में कैसे लगी। परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए जाँच की माँग की है। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी आश्चर्य व्यक्त किया कि याकूब के शरीर की स्थिति क्या थी कि उसके सिर में गोली लग गई जो राजीव कुमार के पेट से होकर गुजरी। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि जाँच होगी।”