Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजSI के पेट को चीर कर कॉन्स्टेबल के सिर जा घुसा बुलेट, कॉन्स्टेबल याकूब...

SI के पेट को चीर कर कॉन्स्टेबल के सिर जा घुसा बुलेट, कॉन्स्टेबल याकूब की मौत: पशु तस्करों के खिलाफ रेड मारने गई थी पुलिस, पिस्टल हो गई जाम

पिस्टल जब एसआई चेक करने लगे, तो उससे गोली चल गई। वो गोली एसआई के पेट को चीरती हुई कॉन्स्टेबल के सिर में जा घुसी। इस हादसे में एसआई गंभीर रुप से घायल हो गए, तो कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।

अलीगढ़ में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया। दरअसल, पुलिस पशु तस्करों की तलाश में छापेमारी करने एक गाँव में पहुँची थी, वहाँ एक पुलिसकर्मी की पिस्टल जाम हो गई। पिस्टल जब एसआई चेक करने लगे, तो उससे गोली चल गई। वो गोली एसआई के पेट को चीरती हुई कॉन्स्टेबल के सिर में जा घुसी। इस हादसे में एसआई गंभीर रुप से घायल हो गए, तो कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बुलंदशहर जिले की सीमा से लगे एक गाँव में पशु तस्करों को पकड़ने के लिए चल रही छापेमारी के दौरान हुई। मृत कॉन्स्टेबल का नाम याकूब खान है, तो एसआई राजीव कुमार घायल हो गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन के अनुसार, 9 जुलाई को गोवंश तस्करी की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी। जब पुलिस को सूचना मिली कि वही तस्कर फिर से गोवंश तस्करी की कोशिश कर रहे हैं, तो स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और इलाके के दो थानों की पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए मौके पर पहुँच गई।

ऑपरेशन के दौरान रात करीब 1 बजे इंस्पेक्टर अजहर हुसैन की सर्विस पिस्टल जाम हो गई। जब वे पिस्टल को अनलॉक नहीं कर पाए तो सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने इसे अनलॉक करने की कोशिश की। जब वे पिस्टल को अनलॉक करने की कोशिश कर रहे थे, तो गलती से गोली चल गई। गोली सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के पेट से होते हुए पास में खड़े कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी।

दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने याकूब को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर राजीव कुमार की जान बचाने में सफल रहे, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी आँत में कई घाव थे। सर्जरी के बाद होश में आने के बाद एसआई राजीव कुमार ने पुष्टि की कि यह घटना तब हुई जब उनके सहकर्मी ने उन्हें अनलॉक करने के लिए जाम हुई पिस्तौल दी। उन्होंने कहा कि पिस्तौल से गलती से गोली चल गई और वह उनके पेट में जा लगी और फिर एसओजी कान्स्टेबल याकूब को जा लगी।

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि कान्स्टेबल याकूब का पार्थिव शरीर पूरे पुलिस सम्मान के साथ उसके परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस बीच, याकूब खान का परिवार पुलिस की बात पर भरोसा नहीं कर रहा है।

पीड़ित के पिता ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि गोली राजीव कुमार के पेट में घुसने के बाद याकूब के सिर में कैसे लगी। परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए जाँच की माँग की है। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी आश्चर्य व्यक्त किया कि याकूब के शरीर की स्थिति क्या थी कि उसके सिर में गोली लग गई जो राजीव कुमार के पेट से होकर गुजरी। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि जाँच होगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -